यूपीसीए की अंडर -19 टीम के लिए शुक्रवार को प्रारंभ सेलेक्शन मैचो में एसीए रेड के आर्यन सिंह, अक्षत खरे, मयंक दुबे व अमित सिंह, एसीए ब्ल्यू के अभिषेक सिंह, प्रतापगढ़ के अंकुर सरोज और मिर्जापुर के नारायण काíतकेय ने बल्लेबाजी की चमक बिखेरी तो एसीए रेड के अविनाश यादव व कुशाग्र त्रिपाठी और प्रतापगढ़ के सौरभ यादव ने अपनी गेंदबाजी से तीन-तीन सफलताएं अपने खाते में दर्ज कीं।

केपी कॉलेज मैदान पर एसीए रेड और मिर्जापुर के बीच खेला गया। जिसमें एसीए रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 314 रन (अक्षत खरे 60 रिटायर्ड, आर्यन सिंह 52, मयंक दुबे 48, अमित सिंह 45 नाबाद, रोहित मधवार 36) बनाए। जवाब में मिर्जापुर की टीम 37 ओवर में 174 रन (नारायण काíतकेय 65 रिटायर्ड, अविनाश यादव 3/23, कुशाग्र त्रिपाठी 3/26) ही बना सकी। सुधीर सोनकर एवं हितेश श्रीवास्तव ने अंपायरिंग और मो सैफ ने स्कोरिंग की। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर एसीए ब्ल्यू और प्रतापगढ़ के बीच खेले गए मैच में एसीए ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन (अभिषेक सिंह 44) बनाए। जवाब में प्रतापगढ़ 45 ओवर में 208 रन बनाए। अजय कुमार एवं विपिन यादव अंपायर और शक्तिजीत पटेल स्कोरर रहे।

आदर्श ने काटजू क्लब को दिलाई जीत

आदर्श पांडेय की घातक गेंदबाजी (20 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत काटजू क्रिकेट क्लब ने आरटीएसइ को 157 रन से हराकर अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अíजत किये। डीएवी कालेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गये मैच में काटजू क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन (विनय दुबे 55, अक्षत गुप्ता चार विकेट) बनाकर आरटीएसइ को 14.3 ओवर में 28 रन पर समेट दिया.आरटीएसई का कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या भी नहीं पार कर सका। आदर्श पांडेय ने पांच तथा आशुतोष पांडेय व आर्यन ने दो-दो विकेट लिये।

Posted By: Inextlive