हमीदिया ने प्रवेश, ईसीसी ने घोषित किया सेमेस्टर रिजल्ट
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की शिखा मिश्रा बनीं ओवरऑल टॉपर
ढाई सौ के नीचे सिमटा AU में BA का दाखिला ALLAHABAD: हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने बीए एवं बीकॉम प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कॉलेज ने काउंसिलिंग के लिये रैंक की भी घोषणा कर दी है। कॉलेज में निर्धारित तिथि पर सुबह 10 बजे से प्रवेश प्रक्रिया संपादित की जायेगी। ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज ने सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट जारी करके टॉपर्स के नाम डिक्लेयर कर दिये हैं। ईसीसी में थर्ड एंड फिफ्थ सेमेस्टर का एडमिशन 14 जुलाई से आरंभ होगा। इनमें प्रवेश के लिये अभ्यर्थियों को 19 जुलाई तक ऑनलाइन फीस डिपाजिट करने को कहा गया है। न्यू एडमिट कैंडिडेट की क्लासेस 20 जुलाई से शुरू होंगी। ईसीसी में पहले आओ पहले पाओईसीसी प्रिंसिपल डॉ। एम। मैसी ने बताया कि बीए एवं बीएससी की एनागरल असेंमबली 10 एवं 11 जुलाई को आयोजित की गई। छात्र सेक्शनल कार्ड कॉलेज की वेबसाइट से 12 जुलाई से डाऊनलोड कर सकेंगे। इनकी क्लासेस 13 जुलाई से शुरू होंगी। वहीं बीकॉम एवं बीसीए की असेंबली का आयोजन 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से होगा। प्रिंसिपल डॉ। एम। मैसी ने बताया कि कॉलेज में बीवोक आईटी एंड आईटीईएस तथा बीवोक फूड प्रोसेसिंग में सीटें रिक्त हैं। मैथ एंड बायोलॉजी स्ट्रीम में रजिस्टर्ड कैंडिडेट पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 13 से 20 जुलाई के बीच ऑनलाइन फीस जमा करके प्रवेश ले सुरक्षित कर सकते हैं।
BA में 236, BSC में 80 दाखिले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश भवन पर ट्यूजडे को बीए में 236 दाखिले ही हो सके। बीएससी मैथ में भी कुल 80 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया है कि बीए प्रथम वर्ष सेशन 2016-17 वार्षिक परीक्षा परिणाम में शिखा मिश्रा पुत्री जगदीश नारायण मिश्र ने टॉप किया है। शिखा को मेरिट लिस्ट में सर्वाधिक 450 में 363 अंक हासिल हुये हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आज की कट ऑफ मेरिट ---------------------- बीएससी होम साइंस- 60 अंक तक जनरल, 54 अंक तक ओबीसी, 15 अंक तक एससी एवं सभी एसटी बीएससी बायो- 97 अंक तक जनरल, 60 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी 13 जुलाई ------- बीएससी मैथ- 116 अंक तक जनरल, 67 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आज की कट ऑफ ------------------------- बीए- 100 अंक तक जनरल, 40 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थीबीकॉम- 75 अंक तक जनरल, 10 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी
बीएससी मैथ- 70 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी बीएससी बायो- 60 अंक तक जनरल एवं सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रैंक के अनुसार मिलेगा प्रवेश ------------------------- बीए --- 13 जुलाई- 01 से 50 रैंक 14 जुलाई- 51 से 100 रैंक 17 जुलाई- 101 से 120 रैंक 18 जुलाई- 151 से 200 रैंक 19 जुलाई- 201 से 250 रैंक 20 जुलाई- 251 से 300 रैंक 21 जुलाई- 301 से 350 रैंक 24 जुलाई- 351 से 400 रैंक 25 जुलाई- 401 से 460 रैंक 26 जुलाई- वेटिंग का दाखिला बीकॉम ----- 13 जुलाई- 01 से 25 रैंक 14 जुलाई- 26 से 50 रैंक 17 जुलाई- 51 से 75 रैंक 18 जुलाई- 76 से 100 रैंक 19 जुलाई- 101 से 125 रैंक 20 जुलाई से 25 जुलाई- वेटिंग का दाखिला ईसीसी में सेमेस्टर रिजल्ट के टॉपर ---------------------- बीए सेकेंड सेमेस्टर- आलोक मिश्रा 79 प्रतिशत अंक बीएससी सेकेंड सेमेस्टर मैथ ग्रुप- शिवांगी अग्रवाल 78 प्रतिशत अंक बीएससी सेकेंड सेमेस्टर बायोलॉजी- शिष्टा खान 81 प्रतिशत अंक बीए फोर्थ सेमेस्टर- पल्लवी मिश्रा 82 प्रतिशत अंक बीएससी फोर्थ सेमेस्टर मैथ ग्रुप- अनुराग सिंह 90 प्रतिशत अंकबीएससी फोर्थ सेमेस्टर बायोलॉजी- जिया इशरत 80 फीसदी अंक
बीएससी फोर्थ सेमेस्टर मैथ ग्रुप- अनुराग सिंह 90 फीसदी अंक