सुसाइड से पहले फूलपुर के ढोकरी गांव निवासी अरविंद कुमार मौर्य ने जीवन जीने की हर कोशिश की थी. बूढ़ी दादी ललिता देवी की सेवा के साथ उस पर दो जून की रोटी कमाने का भी जिम्मा था. बच्चों को लेकर मायके रह रही पत्नी सुनीता उर्फ गुड्डी को बुलाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ा था. बिखरते परिवार और बच्चों की लाइफ को लेकर फिक्रमंद भी था. सुसाइड के कुछ दिन पूर्व वह ससुराल सोरांव के देवापुर गांव गया था. हर बार बेइज्जत होकर ससुराल से लौटे अरविंद की यह शायद आखिरी कोशिश थी. पत्नी सुनीता को वह घर लाना चाहता था. मगर उस पर गुरूर इतना हावी थी कि पति की बातों को कोई तवज्जो नहीं दी. अलबत्ता अपने दरवाजे पर वह फिर उसे खरी खोटी सुनाने लगी. यहां तक तो ठीक था बेटी के सपोर्ट में उसे ससुर व सास एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी भला-बुरा सुनाने लगे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वापस लौटने के बाद अरविंद अंदर ही अंदर पत्नी व ससुराल की इन तमाम बातों को लेकर कुढ़ता रहा। उलझी हुई जिंदगी को सुलझाने की हर कोशिश विफल होते देख वह टूट चुका था। बूढ़ी दादी से खुलकर बहुत सारी बातें शेयर नहीं कर पा रहा था। परिवार व पड़ोस में कोई ऐसा था नहीं जिससे वह यह बातें बताकर दिल का बोझ हल्का कर सके। हद से ज्यादा तनाव में जी रहे अरविंद का बूढ़ी दादी से भी विवाद हो गया था। समस्या बनकर मौत उसे चारों तरफ से घेरती जा रही थी। केस की जांच से जुड़े सूत्रों की मानें कुछ इसी तरह की बातें उसके घर से मिले नौ पन्नों के लेटर में लिखी हुई हैं। शायद इसी उलझी हुई जिंदगी को सुलझाने में हर कदम पर मिल रही नाकामी से तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया होगा।


एक ग्लास पानी खुद नहीं ले सकती थीं दादी

उसकी दादी ललिता तो खुद से एक गिलास पानी तक लेने में असमर्थ थी। कान से उसे सुनाई भी कम दिया करता था। पोते को फांसी लगाते देखकर ललिता का हार्ट यही सब सोचकर फेल हुआ होगा। खैर इस मामले में पुलिस ने अरविंद की पत्नी सुनीता मौर्य, ससुर नन्हें लाल मौर्य निवासी देवापुर थाना सोरांव, सास धुरपत्ति पत्नी नन्हें लाल मौर्य निवासी देवापुर थाना सोरांव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बताते चलें कि ढोकरी निवासी अरविंद कुमार मौर्य ने घर के अंदर दो दिन पूर्व फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। बगल में तख्त पर पड़ी उसकी दादी ललिता की बॉडी मिली थी। पोस्टमार्टम में ललिता की मौत का कारण हार्टअटैक और अरविंद की मौत की वजह फांसी पाई गई थी।

मौके से मिले नौ पन्नों के सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी व ससुर एवं सास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। लेटर में पत्नी समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान व प्रताडि़त करने जैसी तमाम बातें लिखी गई हैं। कुछ अन्य लोगों के भी नाम हैं, जिनकी तलाश जारी है।अमित कुमार राय थानाध्यक्ष फूलपुर

Posted By: Inextlive