संस्कार भारती का दस दिवसीय राष्ट्रीय समारोह 7 से

माघ मेले में रेत शिल्प और मूर्ति कार्यशाला भी लगाई जाएगी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माघ मेले में संस्कार भारती की ओर से प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। इस बार भी मेले में दस दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक समारोह अवलोकन 'तीरथराज चलो रे' आयोजित किया जा रहा है। सात फरवरी से शुरू हो रहे आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों से कलाकार शिरकत करेंगे। संस्कार भारती की अध्यक्ष कल्पना सहाय ने बताया कि समारोह में पूर्वोत्तर के राज्यों असम, त्रिपुरा, मणिपुर सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

चित्रकला का पांच दिवसीय शिविर

संस्कार भारती की अध्यक्ष कल्पना सहाय ने बताया कि समारोह में राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश की ओर से पांच दिवसीय चित्रकला शिविर भी होगा। जिसमें देश के शीर्षस्थ चित्रकार हिस्सा लेंगे। समारोह के दौरान युवाओं को सिखाने के लिए रेत शिल्प और मूíत कला की कार्यशाला भी लगाई जाएगी। समारोह का आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला, संगीत नाटक अकादमी, उत्तर प्रदेश, राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है। समारोह का उद्घाटन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के निदेशक प्रो। सौभाग्य वर्धन करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्कार भारती के संस्थापक संरक्षक पद्मश्री कलाऋषि बाबा योगेन्द्र करेंगे।

Posted By: Inextlive