वीडियो रिकॉर्डिग करके रखी गयी छात्रों पर नजर
्रकार्य परिषद की बैठक का विरोध करने जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष व महामंत्री सहित दस छात्र गिरफ्तार prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के विरोध में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। विधि संकाय में चल रही कार्य परिषद की बैठक का विरोध करने के लिए जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव व महामंत्री शिवम सिंह सहित कई छात्रों की पुलिस से नोकझोक हुई। छात्रसंघ भवन से जैसे दोनों पदाधिकारियों के संग छात्रों का जत्था विधि संकाय की ओर बढ़ा। पुलिस ने सभी रोकने की कोशिश की। छात्र वहां पर जाने की जिद पर अड़े रहे तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। 20 चौराहे पर हुई वीडियोग्राफीविश्वविद्यालय के विधि संकाय में सुबह दस बजे से कार्य परिषद की बैठक शुरू हुई। छात्र परिषद के विरोध में बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शहर के विश्वविद्यालय चौराहा, लक्ष्मी टॉकिज चौराहा, नेता चौराहा, बजरंग चौराहा, बॉलसन चौराहा व संघटक कालेजों के आसपास के कुल बीस चौराहों पर फोर्स लगा दी थी और सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक वीडियोग्राफी कराई गई। ताकि परिषद के विरोध में किसी भी प्रकार की अराजकता व आगजनी ना की जा सके।