राजधानी लखनऊ में एक न्यायमूर्ति यहां से लाइसेंसी पिस्टल व 02 मोबाइल चुराने वाले शनिवार को गिरफ्तार कर लिए गए. इनकी गिरफ्तारी थरवई एरिया के चकिया से मुखबिर की सूचना पर की गई. पलिस ने पकड़े गए शातिर के भाई को भी दबोच लिया है. दोनों के पास से चोरी के सामान भी बरामद कर उन्हें लेकर लखनऊ पुलिस वापस लौट गई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। थरवई के चकिया का रहने वाला विशाल गिरि पुत्र पुरुषोत्तम लाल गिरि लखनऊ में एक न्यायमूर्ति के यहां नौकर था। कुछ दिन पहले वह उनके घर से दो मोबाइल और एक लाइसेंसी पिस्टल चुराकर भाग आया था। चोरी के इस प्रकरण का मुकदमा हजरतगंज थाने में लिखाया गया। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। लखनऊ पुलिस को मालूम चला कि वह चुराए गए सामान को लेकर यहां घर चला आया। बताते हैं कि शुक्रवार रात लखनऊ पुलिस थरवई थाने पहुंची। थाना प्रभारी योगेश प्रताप ङ्क्षसह के साथ विशाल के घर पर दबिश दी। उसे और उसके भाई को पकड़ लिया गया। इनकी निशानदेही पर घर में छिपाकर रखे गए दोनों मोबाइल और पिस्टल को बरामद कर लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई।

चोरी के एक मामले में दोनों को गिरफ्तार करके लखनऊ पुलिस ले गई है। उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं। हमारे थाने से मदद मांगी गई थी, जो किया गया।योगेश प्रताप ङ्क्षसह, थाना प्रभारी थरवई

Posted By: Inextlive