नए मुल्जिमों को सुबह व शाम काढ़ा के साथ दिया जा रहा है गरम पानी

सात दिनों तक तीन मीटिंग बराबर कराई जा रही सभी की थर्मल स्कैनिंग

PRAYAGRAJ: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नैनी सेंट्रल जेल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जेल भेजे गए नए मुल्जिमों को बैरक में भेजने से पहले अलग रखा जा रहा है। इन्हें सुबह और शाम काढ़ा के साथ पीने के लिए गर्म पानी भी दे रहे हैं। साथ ही थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था कर दी गई है। इन नए मुल्जिमों की लगातार थर्मल स्कैनिंग जेल में कराई जा रही है।

सात दिन बाद मिल रही बैरक

कोरोना के बढ़ते असर से चारों तरफ खौफ का आलम है। हर समझदार व जिम्मेदार व्यक्ति में इसे लेकर डर समाया हुआ है। हर ओर नाच रही इस अनजानी मौत से बचने के लिए जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में कैदियों व बंदियों की सुरक्षा को लेकर नैनी सेंट्रल जेल भी सतर्क हो गया है। जेल में प्रति दिन जिले भर से सैकड़ों मुल्जिम भेजे जा रहे हैं। इन नए मुल्जिमों को जेल के अंदर हफ्ते भर अलग रखने की व्यवस्था की गई है। यहां इन्हें लगातार सात दिनों तक सुबह और शाम काढ़ा के साथ गरम पानी दिया जा रहा हैं। इनकी थर्मल स्कैनिंग तीन टाइम सुबह दोपहर और शाम को की जा रही है। जिसकी भी शरीर का तापमान मानक से अधिक मिल रहा उसे अलग एक दूसरे हाल नुमा कमरे में रख कर बराबर निगरानी की जा रही है। हफ्ते भर इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद जिनकी तबियत फिट मिल रही उन्हें ही बैरक के बंदर जगह दी जा रही है।

जेल में सुरक्षा के सारे एहतियात व निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। आने वाले नए मुल्जिमों को सात दिनों तक बैरक से अलग रखने के इंतजाम किए गए हैं। इन सात दिनों तक इन्हें काढ़ा और गर्म पानी समयानुसार दिया जा रहा है।

एसपी पांडेय

अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल

Posted By: Inextlive