42.195 किमी रेस में आर्मी मैन जसवंत सिंह और हरियाणा की रीनू रहीं चैंपियन 2 घंटे 21 मिनट 50 सेकंड में हवलदार जसवंत ङ्क्षसह ने रेस का पूरा किया2 घंटे 58 मिनट 18 सेकेंड में रीनू रेस पूरी की आर्मी मैन कर्नाटक निवासी बी सरिनू व दिल्ली की नूतन ने दूसरे स्थान पर किया कब्जातीसरे स्थान पर रहे प्रयागराज फूलपुर के आर्मी मैन अनिल कुमार व चांदपुर सलोरी की शिप्रा कुमारी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज में रविवार को आयोजित 38वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में सेना के जवानों का कब्जा रहा। शहर में आनन्द भवन के पास से सुबह 6.30 बजे 42.195 किलो मीटर की इस रेस को मुख्य अतिथि रहे खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाई। सेना में हवलदार जसवंत ङ्क्षसह ने पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। पुणे में तैनात जसवंत सिंह मूल रूप से फिरोजाबाद के निवासी हैं। महिला वर्ग में भी सीआइएसएफ कांस्टेबल रीनू पहले स्थान पर रहीं। वह हरियाणा हिसार की रहने वाली हैं। प्रथम स्थान पर रहे यह दोनों धावक पहली बार में ही यह सफलता हासिल किए। हैदराबाद आर्मी में तैनात कर्नाटक विजय नगर निवासी बी सरिनू व महिला वर्ग में दिल्ली अशोक नगर की नूतन सेकंड पोजीशन पर रहीं। वहीं महिला वर्ग में प्रयागराज चांदपुर सलोरी की शिप्रा कुमारी व फूलपुर तहसील के हनुमानगंज सुदनीपुर निवासी अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। आर्मी मैन अनिल कुमार इन दिनों कुमाऊ बटालियन में तैनात हैं।

खेल मंत्री ने सभी को किया सम्मानित
पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे सेना के हवलदार जसवंत ङ्क्षसह 2 घंटे 21 मिनट 50 सेकंड में रेस को पूरा कर लिए थे। बताया गया कि नायब सूबेदार बी सरिनू इस रेस को 2 घंटे 21 मिनट 56 सेकंड में पूरा करके दूसरे स्थान पर कब्जा किए। हवलदार अनिल कुमार ङ्क्षसह 111 इंफेंट्री बटालियन टीए कुमाऊं इस रेस को 2 घंटे
22 मिनट 21 सेकंड में पूरा करके तीसरा स्थान हासिल किए। इसके पूर्व प्रयागराज फूलपुर एरिया निवासी अनिल कुमार इस प्रतियोगिता में 2021 में सेकंड व 2022 में तीसरा स्थान प्राप्त किए थे। इसी तरह भोपाल में तैनात सीआइएसएफ कांस्टेबल रीनू ने 2 घंटे 58 मिनट 18 सेकेंड में रेस पूरी करके महिला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कीं। जबकि दूसरे स्थान पर रहीं दिल्ली निवासी नूतन ने इस रेस को 3 घंटे

40 मिनट 04 सेकेंड में पूरा किया। प्रयागराज शहर के चांदपुर सलोरी निवासी शिप्रा कुमारी 3 घंटे 41 मिनट 45 सेकेंड में रेस पूरी करके तीसरा स्थान हासिल कीं। इस इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में कुल 560 रेसरों ने प्रतिभाग किया। इनमें पुरुष 480 व महिला वर्ग की 80 धावक शामिल रहीं। प्रतियोगिता के समापन स्थल मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दोपहर बाद खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विजेताओं को इनाम राशि व प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रथम स्थान वालों को दो-दो लाख जबकि सेकंड पोजीशन पर रहे धावकों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया। तीसरा स्थान पाने वालों धावकों को 75-75 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। इनके अतिरिक्त महिला व पुरुष दोनों वर्गों में 04 से 14-वां स्थान पाने वाले रेसरों को 11-11 कुल 22 खिलाडिय़ों को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। खेल मंत्री ने कहा कि यूपी की योगी सरकार खेल और खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सरकारी नौकरियों में खेल कोटे से रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। खिलाडिय़ों के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस मौके पर खेल निदेशक डॉ। आरपी सिंह, डीएम नवनीत सिंह चहल, खेल अधिकारी विमला सिंह सहित अन्य इंटर नेशन व नेशनल खिलाड़ी एवं व्यापारी नेता व कोच और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive