घर से सेना के जवान की पिस्टल गायब
प्रयागराज (ब्यूरो)। मुकुंदपुर गांव निवासी बीरेंद्र प्रताप सिंह का बेटा अनिल कुमार सिंह फौजी है। वह सेना में हवलदार के पद पर तैनात है। चार जून को वह छुट्टी पर घर आए हुए थे। वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल कमरे में रखी आलमारी के लॉकर में रखे थे। सोमवार रात गर्मी अधिक होने के कारण पूरा परिवार बाहर सो रहा था। दरवाजे में बाहर से वह सभी कुंडी लगा रखे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह जब सभी नींद से उठे तो कुंडी खुली हुई थी। सभी सोचे कि परिवार का ही कोई व्यक्ति दरवाजा खोला होगा। दस बजे के करीब स्नान कर फौजी तैयार होकर पिस्टल लेने के लिए ऑलमारी के पास पहुंचे। आलमारी का लॉकर खुला हुआ था मगर उसमें उनकी पिस्टल नहीं थी। लॉकर से पिस्टल गायब देखकर फौजी के पसीने छूट गए। काफी खोजबीन की गई मगर पिस्टल घर में कहीं नहीं मिली। पिस्टल के साथ करीब एक दर्जन कारतूस भी गायब थी। फौजी द्वारा थाने पर मामले की तहरीर दी गई। खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि जिस आलमारी में पिस्टल रखी थी उसे भी वह लॉक नहीं किए थे। एक सोने की जंजीर के गायब होने की भी बात बताई गई है। फौजी के घर पर कैमरा भी नहीं लगा कि कुछ पता चल सके। लोगों से पूछताछ की जा रही है।
प्रकरण मेरे संज्ञान में है। होलागढ़ पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन छानबीन करने के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सोरांव