हाई कोर्ट में आज वीसी से भी बहस
प्रयागराज ब्यूरो ।बार कौंसिल के आह्वान पर चल रही स्ट्राइक के बीच खुल रही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वकीलों मंगलवार को वर्चुअल बहस का मौका दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार राजीव भारती की तरफ से जारी की गयी सूचना के अनुसार मेल पर रिक्वेस्ट भेजकर आनलाइन बहस करने की सुविधा इलाहाबाद हाई कोर्ट के साथ ही इसकी लखनऊ बेंच में भी उपलब्ध होगी। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से जारी प्रेस नोट में सभी संबंधित पक्षों को सूचित किया गया है कि वर्चुअल मोड (वीडियो कॉन्फ्र ंसिंग) के माध्यम से उच्च न्यायालय, इलाहाबाद और इसकी लखनऊ पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों पर बहस करने की सुविधा कल से प्रदान की जाएगी। जो लोग वीडियो कॉन्फ्र ंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने के इच्छुक हैं, उन्हें निम्नलिखित ई-मेल आईडी पर अपना अनुरोध भेजना होगा।
इलाहाबाद में इस आई पर करें मेल
आपराधिक मामलों के लिए
1ष्_ड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्र_ष्ह्म्द्बद्वद्बठ्ठड्डद्यञ्चड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्रद्धद्बद्दद्धष्शह्वह्म्ह्ल.द्बठ्ठ
सिविल मामलों के लिए
1ष्_ड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्र_ष्द्ब1द्बद्यञ्चड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्रद्धद्बद्दद्धष्शह्वह्म्ह्ल.द्बठ्ठ
आपराधिक मामलों के लिए
1ष्_द्यह्वष्द्मठ्ठश2_ष्ह्म्द्बद्वद्बठ्ठड्डद्यञ्चड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्रद्धद्बद्दद्धष्शह्वह्म्ह्ल.द्बठ्ठ सिविल मामलों के लिए
1ष्_द्यह्वष्द्मठ्ठश2_ष्द्ब1द्बद्यञ्चड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्रद्धद्बद्दद्धष्शह्वह्म्ह्ल.द्बठ्ठ
हाई कोर्ट के वकीलों ने निकाला जुलूस
बता दें कि पिछले 12 दिनों से हापुड जिला न्यायालय में वकीलों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर बार कौसिंल के आह्वान पर प्रदेश भर के वकीज हड़ताल पर हैं। हाई कोर्ट बार के अधिवक्ताओं ने दिन में जुलूस निकाला और नारेबाजी की। शाम को चार बजे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद की कार्यकारिणी, पूर्व पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की इमरजेंसी ज्वाइंट मिटिंगओल्ड स्टडी रूम में अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि न्यायालय हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना में राज्य सरकार द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों और जिम्मेदारों के विरूद्ध कोई ठोस कदम न उठाये जाने के कारण मंगलवार को अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव, सतीश त्रिवेदी, ओम प्रकाश सिंह, अनुराग पाठक, वीर सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, डॉ सीपी उपाध्याय, एसी तिवारी, जेबी सिंह, देश रतन चौधरी, आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहर, अनिरूद्ध ओझा, गुलाब सिंह यादव, अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे। यह जानकारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, के संयुक्त सचिव प्रशासन सर्वेश कुमार दुबे ने दी है।
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी नहीं हुआ काम
जिला कचहरी के अधिवक्ता भी सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी ने बार काउंसिल के निर्देश पर सुबह 10 बजे ही हड़ताल का प्रस्ताव जिला जज को प्रेषित कर दिया था। अधिवक्ता संघ के मंत्री विद्या वारिधि मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल द्वारा मंगलवार को भी हड़ताल घोषित है। ऐसे में मंगलवार को भी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य नही करेंगे। बैठक के बाद जो निर्णय होगा उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।