- यूपीपीएससी ने अधियाचन आने के बाद भी 2015 से अबतक नहीं निकाली एपीएस भर्ती का विज्ञापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बेरोजगारी का दंश झेल रहे प्रतियोगियों को लेकर परीक्षा संस्थाओं में सक्रियता की कमी प्रतियोगियों के नाराजगी का कारण बन रही है। विभिन्न भर्ती संस्थाओं में हजारों की संख्या में रिक्त पदों के अधियाचन पड़े हुए हैं। उसके बाद भी विज्ञापन नहीं जारी होने से नौकरी की उम्मीद में सालों से मेहनत कर रहे प्रतियोगियों को उम्र सीमा की अर्हता से बाहर होने का डर लगातार बना हुआ है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेाग में ही जहां बड़ी संख्या में एपीएस के रिक्त पदों का अधियाचन पड़ा हुआ है। वहीं आयोग की ओर से 2015 के बाद से एपीएस के पदों पर भर्ती के लिए कोई भी विज्ञापन जारी नहीं हो सका। ऐसे में एपीएस के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे प्रतियोगियों का सब्र अब जवाब देने लगा है।

5 साल से है भर्ती विज्ञापन का इंतजार

एपीएस भर्ती की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों का कहना है कि आयोग की ओर से पांच साल बीतने के बाद भी एपीएस पदों पर भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जा सका। जबकि प्रतियोगी लगातार भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे है। हालांकि आयोग ने अपने 2017 के कैलेंडर में प्रस्तावित की थी। उस समय भी भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हो सका था। इसके बाद उसके बाद 10 जून 2018 को एपीएस भर्तियां प्रस्तावित की थी। लेकिन आज तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हो सका है। जबकि आयोग के पास एपीएस के 250 रिक्त पदों का अधियाचन होने की सूचना है।

फैक्ट फाइल

- 2015 के बाद से आयोग ने नहीं जारी किया एपीएस पदों पर भर्ती का विज्ञापन

- 2017, 2018 के कैलेंडर में प्रस्तावित थी एपीएस पदों पर भर्तियां

- 250 पदों का अधियाचन आयोग के पास होने का प्रतियोगियों ने किया दावा

एपीएस पदों पर भर्ती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

एपीएस पदों पर भर्ती शुरू नहीं होने से नाराज प्रतियोगियों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग गेट पर प्रदर्शन किया। एपीएस यानी अपर पर्सनल सेकेट्री पदों पर आयोग की ओर से 2015 के बाद से भर्ती प्रकिया नहीं आयोजित की गई। भीषण गर्मी के बीच प्रतियोगी कई घंटे तक आयोग पर डटे रहे और आयोग सचिव से मुलाकात करने की मांग करते रहे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे आयोग के उप सचिव ने प्रतियोगियों से वार्ता की और उन्हें शासन के आदेश मिलने के बाद शीघ्र ही भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन शांत हो सका।

विज्ञापन नहीं आया तो आमरण अनशन करेंगे प्रतियोगी

लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन करने पहुंचे प्रतियोगियों ने कहा कि अगर आयोग की ओर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आमरण अनशन करेंगे। प्रतियोगी छात्र सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि आयोग जानबूझ कर प्रतियोगियों के जीवन व करियर से खिलवाड़ कर रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगी भर्ती विज्ञापन के इंतजार में परेशान है। क्योकि धीरे-धीरे उनकी उम्र बढ़ रही है। उसके बाद भी आयोग को प्रतियोगियों की कोई चिंता नहीं है। जिससे प्रतियोगियों में लगातार रोष व्याप्त है।

Posted By: Inextlive