- प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की

- आपत्तियों के निस्तारण के लिए बनाई गई कमेटी

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ब्लॉक वाइज जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई। अब इनके कंधों पर चुनाव की तैयारियां और शंाति व्यवस्था का दारोमदार होगा। किसी भी परिस्थिति में इनको चुनाव आचार संहिता का पालन कराना महत्वपूर्ण होगा। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

ब्लॉक वार जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट

ब्लॉक जोनल मजिस्ट्रेट बूथ संख्या सेक्टर संख्या

मेजा डॉ। जोगेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक आबकारी 255 25

उरुवा महेद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त आबकारी 274 29

बहरिया सुनील मिश्र, उप आबकारी आयुक्त 273 29

कोरांव डॉ। आरके मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक 375 22

जसरा डॉ। इंद्रमणि, अपर निदेशक पशुपालन 232 13

बहादुरपुर रविकांत सिंह, अधिशासी अधिकारी भूगर्भ जल विभाग 236 14

सैदाबाद अवधेश कुमार भदौरिया अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी 325 26

कौंधियारा अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी 189 14

करछना रामआशीष चौरसिया, अधीक्षण अभियंता बाण सागरनगर परियोजना 294 30

मऊआइमा सिद्धार्थ कुमार, अधीक्षण अभियंता सिचाई कार्य मंडल 220 21

धनुपुर प्रभात कुमार दुबे, अधीक्षण अभियंता सिचाई विभाग 313 25

कौडि़हार अनिल गुप्ता, अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल 114 10

सोरांव रईस अहमद, सहायक आयुक्त महानिरीक्षक निबंधन 177 20

हंडिया सुखेंद्र कुमार, लेखाधिकारी महानिरीक्षक निबंधन 275 30

मांडा देवेंद्र स्वरूप पाठक उप महानिरीक्षक निबंधन 245 20

प्रतापपुर रतनेश्वर भारती सहायक निदेशक लेखा परीक्षा कार्यालय 279 23

फूलपुर बालकृष्ण संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर 201 9

चाका मुशीर अहमद अपर नगर आयुक्त ननि 87 7

सहसों सतीश वमा्र अधिशासी अभियंता जलकल 126 10

भगवतपुर प्रो। अवधेश सिंह प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय 185 14

श्रंगवेरपुर पुरुषोत्तम यादव अधिशासी अभियंता जलकल 177 16

शंकरगढ़ रामवृक्ष चंचल परियोजना प्रबंधक जल निगम 233 18

होलागढ़ सतीश कुमार मुख्य अभियंता नगर निगम 184 18

12 तक चलेगा निस्तारण

मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण की अनंतिम सूची की निस्तारण प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। जिसके तहत शासन द्वारा डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा अब तक प्राप्त कुल आपत्तियों का परीक्षण कर उसका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद 15 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। माना जा रहा है कि 16 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। कमेटी के अध्यक्ष डीएम, सदस्य सीडीओ व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत और सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी शामिल हैं। अब तक प्रधान पद के लिए 870, बीडीसी की 40, जिला पंचायत की 51 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।

आपत्तियों का निस्तारण शुरू हो गया है। 12 मार्च तक यह प्रक्रिया हो जाएगी और फिर सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

रेनू श्रीवास्तव, डीपीआरओ, प्रयागराज

Posted By: Inextlive