उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए ऑन लाइन आवेदन का इंतजार खत्म हो गया. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से यूपीटीईटी 2021 के लिए शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया गया. विज्ञापन के अनुसार 7 अक्टूबर से टीईटी 2021 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे. अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका 25 अक्टूबर निर्धारित किया गया है. प्राइमरी और सीनियर प्राइमरी के लिए अलग-अलग आवेदन अभ्यर्थियों को नहीं करना होगा. अभ्यर्थियों को एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्नपत्र की परीक्षा के चयन का विकल्प दिया गया है. लेकिन अभ्यर्थियों का प्रत्येक प्रश्नपत्र की परीक्षा के लिए शुल्क अलग-अलग देना होगा. अभ्यर्थी एनआईसी लखनऊ की ओर से तैयार की गई वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्वश्चस्रद्गद्यद्गस्र.द्दश1.द्बठ्ठ आवेदन की सभी जानकारी एकत्र कर सकते हैं. साथ ही इसी वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)।यूपीटीईटी के आनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को इस बार विशेष सतर्कता बरतनी होगी। क्योकि गड़बड़ी करने पर उसमें सुधार का अवसर देय नहीं होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि इस बार ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान फाइनल सेव करने से पहले अंकित सभी प्रविष्टियों को भली प्रकार देखने और फिर सेव करने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थियों से आवेदन को फाइनल सेव करने से पूर्व घोषणा पत्र भी भरवाया जाएगा। जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी ने आनलाइन आवेदन के दौरान अपने सभी प्रविष्टियों की जांच की है। उसके बाद आवेदन को सेव किया है। आवेदन फाइनल सेव होने के बाद संशोधन का कोई अवसर अभ्यर्थी को देय नहीं होगा। प्रमुख डेट का रखें ध्यान
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु होने की डेट 07 अक्टूबर- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर- फीस जमा करने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर- आवेदन पूर्ण करके प्रिंट लेने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर

Posted By: Inextlive