दस मार्च तक करिए हज यात्रा का आवेदन
प्रयागराज (ब्यूरो)। हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। यह आवेदन 10 मार्च तक होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्णमुरारी ने बताया कि कार्यपालक अधिकारी की गाइडलाइन के अनुसार इस साल आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। एक कवर में एक ही परिवार के अधिकतम चार एवं न्यूनतम एक वयस्क व दों इंफेंट आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना है।वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य
हज की निर्धारित अंतिम तिथि को भारतीय अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता तीन फरवरी 2024 से कम नहीं होना चाहिए। कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र की प्रति अपलोड करना अनिवार्य है। बिना महरम श्रेणी की महिलाएं, जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम न हो, वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम चार के ग्रुप में आवेदन कर सकती है। हज के लिए पांच अनुदानित मदरसों में ई-सुविधा केंद्र बनाया गया है। इनमें मदरसा मदरसतुल बनात मोहिद्दीनपुर, बरेठा, तहसील सदर, मदरसा मोहम्मदिया महेवा, नैनी, मदरसा अनवारुल उलूम (ब्वायज) हटिया, बहादुरगंज, मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात हंडिया व आरनेलास हायर सेकेंडरी स्कूल नुरुल्लाह रोड शामिल हैं। यहां हज यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ गाइडेंस भी उपलब्ध कराया जा रहा है।