21 जुलाई तक करना होगा आनलाइन आवेदन28 जुलाई तक आयोग में जमा करनी होगी हार्डकापी


प्रयागराज (ब्यूरो)।सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2023 का परिणाम जारी होने के दूसरे हफ्ते गुरुवार से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर इसका लिंक जारी किया गया है। उस पर अभ्यर्थियों को 21 जुलाई तक अपने सभी विवरण भरने होंगे। उसके बाद भरे हुए आवेदन का प्रिंट और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की हार्ड कापी 28 जुलाई तक आयोग में जमा करनी होगी। इसकी मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से कराई जाएगी।26 जून को आया था प्री का रिजल्ट


यूपीपीएससी ने 26 जून को पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम जारी किया था। पीसीएस के रिक्त 254 पदों के सापेक्ष 4047 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे। इन अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और बेसिक डिटेल भरने होंगे। उसके बाद उन्हें आनलाइन फीस जमा करना होगा और अन्य वांछित विवरण भरने होंगे। मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में होगी। अभ्यर्थियों को केंद्र का विकल्प भरना होगा। छूट वाले कैंडिडेट के लिए फॉर्मेट भी जारी

जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों और दिव्यांग प्रमाण पत्र का प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसी फार्मेट के प्रमाण पत्र मान्य होंगे। आनलाइन आवेदन 21 जुलाई तक सबमिट करना है। अगर किसी के आवेदन में कुछ गलती हुई है तो संशोधन 21 जुलाई तक किया जा सकेगा। इसके बाद आनलाइन भरे गए आवेदन का प्रिंट निकाल लेना है। इसके साथ प्रत्येक वर्ष की अंक तालिका, उपाधियों एवं अन्य सभी दावों के संबंधित प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित प्रति लिफाफे में भरकर 28 जुलाई तक आयोग में व्यक्तिगत या डाक के माध्यम से जमा करना होगा।

Posted By: Inextlive