जल निगम व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिशासी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिसनिरीक्षण में पहुंचे नगर आयुक्त ने तीन दिन में स्पष्ट जवाब नहीं देने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

प्रयागराज ब्यूरो ।दारागंज नाबवासुकी से दशाश्वमेध घाट तक का नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बुधवार को निरीक्षण किया। यहां ओवर फ्लो सीवर को देखकर उनका पारा चढ़ गया। जल निगम व गंगा प्रदूषण इकाई के अधिशासी अभियंता को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने कहा कि सीवर के ओवर फ्लो होने से पब्लिक परेशान होती है। दोनों अधिकारियों को नगर आयुक्त के द्वारा कारण बताओ नोटिस दी गई है। उन्होंने कहा है कि तीन दिन के अंदर यदि नोटिस का सही जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ रहे जोनल अफसर को भी उन्होंने चेतावनी दी।

कचरे का ढेर देख नगर आयुक्त खफा
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह 'मेरी माटी मेरा देशÓ बंदनोत्सव मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन पर आधारित कार्यक्रमों के लिए सफाई व्यवस्था का भी नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। शहीदों से जुड़े अभिलेखों व प्रदर्शनी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नगर आयुक्त ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क का भी मुआयना किया। साथ रहे जोनल अधिकारी को उन्होंने तथा मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था को अविलंब मुकम्मल कराया जाय। सफाई के साथ आसपास जरूरत के अनुरूप चूना आदि का भी छिड़काव करें। यहां से निकलने के बाद नगर आयुक्त झूंसी आवास विकास क्षेत्र जा पहुंचे। इस इलाके का उन्होंने सम्पूर्ण निरीक्षण किया। यहां बेवजह जगह-जगह गंदगी और कूड़े एवं कचरे का ढेर देखकर उनका मूड और भी ऑफ हो गया। क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को उनके जरिए कड़ी फटकार लगाई गई। साथ चेतावनी नोटिस भी जारी किए।

पब्लिक की सहूलियतों से जुड़े हुए कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जवाब मांगा गया है, सही जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सफाई और सीवर से सम्बंधित समस्याओं पर सभी विशेष ध्यान दें।
चंद्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive