जौनपुर के सहायक अध्यापक ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया केस प्रदेश के हजारों लोगों से अरबों रुपए की ठगी करने वाली रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. अदालत के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम जेल में बंद उसके भाई आसिफ नसीम एजेंट शिखा मिश्रा नीरज श्रीवास्तव व जान डियर ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक मोहम्मद इस्लाम रहमानिया और राकेश पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचना के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है. एफआइआर जौनपुर के मनिकापुर सुजानगंज निवासी सहायक अध्यापक राजमणि चौरसिया ने लिखाई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडि़त का आरोप है कि वर्ष 2015 में मछली शहर जौनपुर निवासी इस्लाम रहमानिया और अंगराह महाराजगंज जौनपुर का राकेश पटेल उसके घर आए। बताया कि प्रयागराज में वाराणसी रोड पर हबुसा मोड़ के पास शाइन सिटी स्टेट डेवलपर स्टार हाउङ्क्षसग स्कीम के तहत प्लाङ्क्षटग कर रहे हैं। कुछ दिनों बाद सहायक अध्यापक दोनों के साथ जमीन देखने गए और पसंद करने के बाद सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पहुंचे। वहां तीन लाख नगद दिया। फिर किस्त का भुगतान किया करते हए वर्ष 2018 तक 12 लाख रुपए जमा किया। मगर जब हबूसा मोड़ पर पहुंचा तो कोई प्लाट नहीं था। शिकायत करने पर उन्हें शिखा और नीरज ने कार्यालय बुलाया फिर कहा कि शाइन सिटी के मालिक राशिद व आसिफ बहुत बड़े आदमी हैं। जल्द ही उनका पैसा दोगुना कर दिया जाएगा। ऐसा लालच देने के बाद न तो उनको जमीन मिली और न पैसे वापस हुआ। धोखाधड़ी के शिकार सहायक अध्यापक ने थाने से लेकर एसएसपी दफ्तर तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। इस कंपनी के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हुए हैं। प्रदेश के अलग-अलग थाना में 400 से अधिक मुकदमे है। पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है।

Posted By: Inextlive