माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की झलवा देवघाट स्थित जमीन हुई कुर्कअतीक अहमद द्वारा की गई सीएम की तारीफ के बाद भी नहीं रुक रही कार्रवाई माफिया अतीक अहमद द्वारा की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी भाई अशरफ की जमीन पर कार्रवाई को नहीं रोक सकी. पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की झलवा देवघाट स्थित 14.39 बिस्वा जमीन शुक्रवार को कुर्क की गई. कुर्की की कार्रवाई करने वाली धूमनगंज पुलिस द्वारा जमीन को अवैध बताई गई है. इस जमीन की कीमत करीब सात करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि अशरफ बरेली की जेल में गुनाहों की सजा काट रहा है. कार्रवाई करने के लिए पूरी टीम के साथ पहुंची पुलिस द्वारा पहले मुनादी कराई गई.

प्रयागराज ब्यूरो । बाहुबली माफिया व आईएस-227 गैंग के सरगना अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद हैं। जबकि गैंग का सेकंड मैन कहा जाने वाला अतीक भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में गुनाहों की सजा काट रहा है। खुल्दाबाद स्थित कसारी मसारी चकिया निवासी अशरफ भाई अतीक के रुतबे और खुद के जरिए किए गए अपराध से अकूत दौलत व
संपत्तियां बनाई। उसके ऊपर धूमनगंज थाने में गैंगेस्टर सहित कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गैंगेस्टर के तहत झलवा देव घाट स्थित अशरफ की 14.39 बिस्वा जमीन को पुलिस द्वारा कुर्क करने की तैयारी शुरू की गई। बताते हैं कि पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम के जरिए 15 नवंबर को उसकी इस जमीन को कुर्क करने की अनुमति दी गई। निर्धारित तारीख पर शुक्रवार को धूमनगंज पुलिस जमीन को कुर्क करने के लिए झलवा पहुंची। कार्रवाई पूर्व मौके पर कुर्की की बाबत पुलिस द्वारा मुनादी कराई गई। मुनादी के बाद पुलिस ने जमीन को कुर्क किया और बोर्ड लगा दिया गया। पुलिस की माने तो कुर्क की गई इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब सात करोड़ रुपये है। अशरफ की जमीन कुर्की पर कार्रवाई होते देख लोगों में पेशी के दौरान लखनऊ में पूर्व सांसद अतीक अहमद द्वारा सूबे के सीएम की तारीख चर्चा में आ गई। लोगों का कहना था कि अतीक द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ भी उसके भाई की जमीन को कुर्क होने से नहीं बचा सकी।

वर्ष 2020 में हुई थी गिरफ्तारी
माफिया अतीक अहमद का भाई व शहर पश्चिमी का पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक एक लाख के इनामी रहा अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। प्रदेश में भाजपा सरकार आते वह अंडर ग्राउंड हो गया था। पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश थी। तीन जुलाई 2020 को पुलिस द्वारा उसे कौशाम्बी हटवा से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था। कुछ दिनों बाद अशरफ को बरेली जेल भेज दिया गया था। तब से आज तक अशरफ बरेली जेल में ही गुनाहों की सजा भुगत रहा है। पुलिस की मानें तो अशरफ के खिलाफ कुल करीब 33 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।


गैंगेस्टर के तहत डीएम के आदेश माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की जमीन कुर्क की गई है। कुर्क की गई जमीन अनुमानित कीमत करीब सात करोड़ रुपये है।
राजेश कुमार मौर्य, थाना प्रभारी धूमनगंज

Posted By: Inextlive