मर्डर में वांटेड पर एक और मुकदमा
प्रयागराज (ब्यूरो)। रानी मंडी निवासी कारोबारी जितेंद्र केशरवानी के बेटे आदर्श का भारती भवन के पास से एक अप्रैल 2022 को अपहरण हुआ था। अपहरण के करीब 20 दिन बाद उसकी बॉडी मीरजापुर इलाके के ड्रमंडगंज स्थित एक पहाड़ी से बरामद की गई थी। मिली तहरीर के आधार पर उस समय मालवीय नगर निवासी अमित व बिट्टू को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि कत्ल की इस वारदात का मास्टरमाइंड मोनू सारस्वत है। अभियुक्तों के बयान के आधार पर मोनू सारस्वत, शुभम खौरिहा, सुमित चौरसिया और नयन चोपड़ा को पकड़कर जेल भेजा। इंस्पेक्टर अमर ङ्क्षसह का कहना है कि मामले में कुल आठ आरोपित हैं, जिसमें मीरगंज निवासी अंशु गुप्ता ही फरार है। उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ है मगर अंशु न तो अदालत में सरेंडर किया और न ही पुलिस की गिरफ्त में आया। ऐसे में उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले में केस दर्ज किया गया है। वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।अमर सिंह रघुवंशीइंस्पेक्टर