शाइन सिटी के डायरेक्टर सहित दो पर एक और केस
प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडि़त अजय ने पुलिस को बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इस बीच शाइन सिटी के वाइस प्रेसीडेंट जसीम खान ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में ले जाकर कंपनी की स्कीम के बारे में जानकारी दी। छह दिसंबर 2018 को 25 हजार और इसके बाद 50 हजार रुपये कंपनी में जमा किया। इस तरह बिड एवं हाट डील प्लान में नौ लाख 24 हजार 515 रुपये जमा किया। 2019 में पीआईपी प्लान में नौ लाख रुपये और जमा किया। एक लाख रुपये इससे पहले अतिरिक्त जमा कर चुका था। कुल 19 लाख कंपनी में निवेश किया। इस कंपनी में उसके पिता गुलाब शंकर ने भी छह लाख रुपये का निवेश किया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि कोरांव स्थित बैंक से नौ लाख रुपये लोन लेकर कंपनी में जमा किया था। अब पता चला कि कंपनी के कर्मचारी लाखों रुपये हड़पकर भाग चुके हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि इस कंपनी से जुड़े सभी फ्राड के मामले में आर्थिक अपराध शाखा कानपुर की टीम कर रही है। इस केस की विवेचना भी वहीं ट्रांसफर कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि शाइन सिटी के खिलाफ पूरे प्रदेश में 400 से अधिक धोखाधडी के केस दर्ज है। लोगों को जमीन के नाम पर बडे पैमाने पर ठगी की गयी है। कंपनी का सीएमडी आसिफ सहित कई कर्मचारी जेल में बंद है, लेकिन राशिद पर एक लाख का इनाम है वह फरार चल रहा है।