महीनों बाद दो दिन पूर्व कोर्ट में हाजिर हुए 50 हजार के इनामी व माफिया अतीक अहमद के बेटे अली एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. रविवार को पूरामुफ्ती थाने में दर्ज किए गए इस केस में अली व अतीक अहमद समेत कुल नौ लोग नामजद किए गए हैं. इनमें एक व्यक्ति अज्ञात शामिल है. इस मुकदमे की तहरीर मो. जिशान पुत्र जई निवासी चकिया थाना खुल्दाबाद के द्वारा दी गई है. प्रॉपर्टी डीलर जीशान द्वारा अली समेत कई लोगों पर पूर्व में भी करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. करेली थाने के इसी मुकदमे में अली पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप लगाए थे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पूरामुफ्ती थाने में तहरीर देकर पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर जीशान पूरी घटना के बारे में बताया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह 26 जुलाई 2022 को करीब दो बजे दोपहर दोस्त आंचल कुमार भारतीया व नाजिम के साथ जमीन देखने फन गांव मौजा मंदरी गया था। इसी बीच एक काली फिल्म चढ़ी एक गाड़ी उसके पास रुकी। बताया कि कार फैसल पुत्र जैनल आब्दीन निवासी गोविंदपुर उर्फ लौकीपुर थाना पिपरी कौशाम्बी ड्राइव कर रहा था। सामने की सीट पर असाद पुत्र अफाक निवासी चकिया कसारी मसारी धूमनगंज, बीच की सीट पर कछोली उर्फ आरिफ व अमन एवं इमरान उर्फ गुड्डू और गोलू, फैसल का भाई मैसर पीछे सीट पर बैठा था। उसके बगल में मास्क लगाए एक मोटा व्यक्ति भी मौजूद था। आरोप है कि उसके ललकारने पर सभी उसकी ओर दौड़ पड़े। जिशान ने कहा कि वह और उसके दोस्त भाग कर अपनी केले की बाग से होते हुए गांव की तरफ जा पहुंचे। पीछा कर रहे कार सवार आरोपितों के हाथ में पिस्टल व तमंचे थे। कहा कि फैसल और असाद द्वारा उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की गई। पेड़ की ओट में चले जाने के कारण वह बच गया।चला गया था लखनऊ
पुलिस को बताया कि मारने के लिए पीछा कर रहे आरोपित ग्रामीणों को देख आरोपित अली भाई अली भाई का नाम लेते रहे। कुछ देर बाद आरोपित चले गए तो वह दोस्तों को घर छोड़ा और खुद सुरक्षा कारणों से लखनऊ चला गया। कहा कि हमें पूर्व भी धमकी मिल चुकी है। वह अपनी हत्या की साजिश का जिम्मेदार अली अहमद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया खुल्दाबाद को ठहराया। जिशान की इसी तहरीर पर पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा आरोपित पैसल, असाद, कछोली उर्फ आरिफ, अमन, इमरान उर्फ गुड्डू, गोलू, फैसल का भाई मैसर, अली अहमद व अतीक अहमद सहित एक अज्ञात पर रविवार 31 जुलाई मो केस दर्ज किया। इन सभी हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी। उसकी तहरीर पर नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।उपेंद्र सिंह थाना प्रभारी पूरामुफ्ती

Posted By: Inextlive