- पहले दिन की परीक्षा में कुल 673 स्टूडेंट्स ने छोड़ दी परीक्षा

- 29 जुलाई तक वार्षिक परीक्षाएं होगी आयोजित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में गुरुवार से सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं का आगाज हो गया। मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) में आफलाइन मोड में शुरू हुई परीक्षाएं 29 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा के पहले ही दिन कोरोना संक्रमण की छाया का असर दिखाई दिया। परीक्षा के पहले दिन कुल 673 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी।

तीन पालियों में हुई परीक्षा

स्टेट यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ। अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी में वाíषक परीक्षा प्रणाली के अन्तर्गत गुरुवार को बीए, एमए, एमएससी की परीक्षाएं आयोजित की गई। जिसके लिए कुल 322 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा पूरी तरह ऑफ लाइन मोड में आयोजित की गई। तीन पालियों में आयोजित हुई परीक्षा के दौरान विशेष जांच भी करायी गई। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी स्टूडेंट्स को मास्क लगाने पर ही प्रवेश दिया गया। स्टूडेंट्स को कोविड गाइड लाइन के अनुसार 6 फिट की दूरी पर बैठाया गया। मंडल में कुल 60870 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

पहले दिन पकड़े गए दो नकलची

स्टेट यूनिवर्सिटी की शुरु हुई परीक्षाओं के दौरान पहले दिन की परीक्षा मे सचल दल ने मंडल में दो नकलचियों को पकड़ा। परीक्षा के दौरान दोनों को पास से अनुचित सामग्री पाई गई। तीनों पालियों में विभिन्न सेंटर्स पर सचल दल ने औचक निरीक्षण किया। सभी सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई।

Posted By: Inextlive