मई में ही होंगी 'पीएसएस' की वार्षिक परीक्षाएं
प्रवीण की परीक्षाएं मई व प्रवेश से प्रभाकर की परीक्षाएं 21 जून से हैं प्रस्तावित
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण शैक्षिक संस्थानों के एकेडमिक कैलेंडर पर सीधा असर पड़ा। यहीं कारण है कि इस बार सभी बोर्ड से लेकर यूनिवर्सिटी तक की परीक्षाएं पिछले सालों के मुकाबले इस बार बदले समय से हो रही है। इतना ही नहीं इस बार बोर्ड से लेकर यूनिवर्सिटी तक ने अपना सिलेबस कम कर दिया। जिससे परीक्षा में स्टूडेंट्स को सहूलियत हो सके। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था प्रयाग संगीत समिति में भी कोरोना महामारी का असर दिख रहा है। यही कारण है कि प्रयाग संगीत समिति की परीक्षाओं की शुरुआत इस बार मई से हो रही है। हालांकि समिति की ओर से परीक्षा के सिलेबस को कम करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। अब करीब 700 दाखिलेप्रयाग संगीत समिति की चारों शाखाओं में अब तक करीब 700 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है। समिति के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बार प्रवीण की परीक्षाएं 24 व 25 मई को आयोजित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। प्रवेश से प्रभाकर तक की परीक्षाएं 21 मई से शुरु करने का प्रस्ताव बनाया गया है। संगीत समिति में विभिन्न कोर्स लाइट म्युजिक, शास्त्रीय संगीत, बांसूरी, गिटार, सितार, कैसियो, तबला, कथक, भरतनाट्यम, फाइन आर्ट्स, रविन्द्र संगीत के कोर्स संचालित किए जाते है। इन कोर्स में जूनियर डिप्लोमा सेकेंड इयर दिया जाता है। जबकि सीनियर डिप्लोमा 4 साल दिया जाता है। इसके साथ ही प्रभाकर व प्रवीण के डिग्री कोर्स संचालित हो रहे है। प्रभाकर के साथ बीएड को यूपी में टीचिंग में भी मान्यता दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। जहां तक प्रवेश से प्रभाकर तक कोर्स की बात है, तो इसमें बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए उसे 21 जून तक शिफ्ट किया गया है।
वार्षिक परीक्षाओं के दौरान कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। अरुण कुमार सचिव प्रयाग संगीत समिति