'नाले में गिरते हैं जानवर, ढकवा दें तो मेहरबानी होगी'
-महापौर ने ओम प्रकाश सभासद नगर के नालों का किया निरीक्षण
वार्ड नम्बर 44 एवं 45 ओम प्रकाश सभासद नगर स्थित प्रजापति और पूर्वांचल नालों का मंगलवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने निरीक्षण किया। इस दौरान कहा गया कि मैडम नाला खुला होने के कारण आये दिन जानवर गिरते रहते हैं। अगर इसे ढकवा दिया जाय तो बड़ी मेहरबानी होगी। महापौर ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। गंदगी से पटे मिले नालेमहापौर को बताया गया कि प्रजापती नाले में सूबेदारगंज स्टेशन, वार्ड 28 एवं राजरूपपुर का पानी आता है जो ससुर खदेरी नदी में जाकर मिलता है। यह नाला बस्ती के बीच से होकर जाता है। नाला खुला होने के कारण आये दिन जानवर गिरते रहते है। दोंनो नाले गंदगी से पटे पाए गए। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा उक्त नालों को जहां-जहां लोग आवासित है ढकवाने का अनुरोध किया। यह भी बताया कि करीब 50 मीटर नाला ढकने का कार्य नगर निगम कर जा चुका है और करीब 150 मीटर नाला ढकने का कार्य किया जाना है।
रेस्टोरेशन का कार्य करने का आदेशमहापौर को जानकारी दी गयी कि वार्ड नंबर 44 एवं 45 में गंगा प्रदूषण विभाग द्वारा सीवर लाइन डालने के बाद आज तक रेस्टोरेशन का कार्य नहीं हुआ। महापौर तत्काल सम्बंधित एजेंसी को सड़कों का रेस्टोरेशन करने के आदेश दिये। निरीक्षण के दौरान पूरे क्षेत्र में जगह-जगह मलबा पाया गया, जिसके निस्तारण के लिये भी महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अखिलेश सिंह, पार्षद मिथलेश सिंह, पार्षद रोमा भारतीय, अनूप मिश्रा नामित पार्षद, सचिव मनोज श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू, ऋषभ श्रीवास्तव, हिमांशु पांडेय, शुभम पांडेय बाला, शिव तिवारी, गुड्डू दुबे आदि मौजूद रहे।