नाराज होकर निकली लड़की को पहुंचाया घर
प्रयागराज (ब्यूरो)। मंगलवार की शाम छह बजे के करीब रेलवे सुरक्षा बल की टीम प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर मौजूद थी। यहां टीम ने एक बच्ची को भटकते हुए देखा। वह रो भी रही थी। यह देखकर टीम के सदस्यों को शक हुआ तो वे उसके पास पहुंचे और मेरी सहेली टीम के सदस्यों को कॉल करके बुला लिया। टीम के सदस्य उसे लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर पहुंचे। यहां बच्ची को पूरी तरह से कांफीडेंस में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि मैं घरवालों से नाराज होकर आई हूं। घर के लोग डांटते हैं इसलिए उनके पास लौटना नहीं चाहती। टीम के मेम्बर्स ने लड़की से उसके घर और पिता का डिटेल पूछने के साथ उनका मोबाइल नंबर हासिल किया और घर पर सूचना दी। इस सूचना पर लड़की के पिता तथा उसकी बहन पोस्ट पर शाम साढ़े सात बजे पहुंचे। इसके बाद जरूरी कार्यवाही करके और यह सुनिश्चित करने के बाद ही पहुंचा व्यक्ति ही लड़की का पिता है, एसआई अरुण मलिक के समक्ष मेरी सहेली स्टाफ ने लड़की को उसके परिवार के सुपुर्द किया। लड़की के परिवार ने रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ में धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया।