- बैठक में व्यापारियों ने सीखे एक्सपर्ट से निवेश के गुण


प्रयागराज (ब्यूरो)।कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की एक रविवार को सिविल लाइन स्थित होटल पार्क व्यू में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों ने धारा 61 के अंतर्गत आ रही नोटिस के ऊपर आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने कहा कि इस तरह की नोटिस व्यापारियों के ऊपर एक तरफा कार्यवाही है। विभाग और सरकार को यह देखना चाहिए कि जब वर्ष 2017-18 में अपनी खरीद मिलान का कोई तरीका व्यापारियों के पास उपलब्ध नहीं था तो ऐसे में उनको इस तरह की नोटिस देने का क्या औचित्य है। यह पता नही कि किसकी दी गई नोटिस


व्यापारियों ने कहा कि ज्यादातर व्यापारियों का रिटर्न उनके वकील अथवा सीए के द्वारा भरा जाता है। ऐसे में पोर्टल पर टैक्स प्रोफेशनल की ईमेल आईडी लगी हुई है। व्यापारियों को पता भी नहीं चल पा रहा कि उनको नोटिस आई है या नहीं। व्यापारियों ने एक स्वर से मांग की कि 5 करोड़ से नीचे के वार्षिक टर्नओवर के व्यापारियों की नोटिस तत्काल सरकार वापस ले।

बैठक में ईडी के दखल को स्पष्ट करने की सरकार से मांग की गई। एक्सपर्ट प्रतीक्षा पांडे और राहुल बनर्जी ने प्रतिक्छा पांडे एवं राहुल बनर्जी ने मौजूद व्यापारियों को वर्तमान परिवेश में किस तरह निवेश कर ज्यादा लाभ उठाया जा सकता है इसके बारे में समझाया। अतिथियों का स्वागत अजय गुप्ता एवं राजेश अग्रवाल ने किया स्मृति चिन्ह दिनेश केसरवानी एवं अजय अवस्थी ने प्रदान किया। बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र गोयल, मनोज अग्रवाल, विभु अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय गुप्ता, मनीष शुक्ला, गौतम अरोड़ा, अनुपम अग्रवाल, पीयूष गोयल, शिशिर केसरवानी, अजय केसरवानी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive