महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआइ की टीम जल्द ही अभियुक्त आनंद गिरि का वायस सैंपल लेगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. सैंपल लेने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. ताकि आडियो क्लिप से मिलान कराने में कोई असुविधा या तकनीकी दिक्कत न हो.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सीबीआइ के अधिकारियों ने आनंद गिरि का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच की है। बताया गया है कि इस दौरान मोबाइल में कई आडियो क्लिप व वायस रिकार्डिंग मिली, जिसमें आनंद गिरि अपने गुरु महंत नरेंद्र के बारे में कई तरह की बातें की थीं। अलग-अलग टाइम की क्लिप की जांच में कुछ तथ्य सामने आए। इसी के आधार पर पहले उन लोगों से पूछताछ की गई, जिनसे आनंद ने बातचीत की थी। फिर ऐसे पांच लोगों का वायस सैंपल लिया गया। सूत्रों का कहना है कि अब आरोपित आनंद का वायस सैंपल लिया जाएगा, ताकि आडियो क्लिप और वायस रिकार्डिंग से उसका मिलान कराया जा सके। मिलान सही होने पर पर सीबीआइ को इस केस में अहम वैज्ञानिक साक्ष्य मिलेंगे, जिसे अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में विशेषज्ञों के साथ सीबीआइ के अधिकारी केंद्रीय कारागार नैनी जाकर अभियुक्त आनंद का वायस सैंपल लेंगे। शुक्रवार को कोर्ट ने जांच एजेंसी को वायस सैंपल लेने की अनुमति प्रदान की थी। इससे पहले अभियुक्त आनंद, आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी का पालीग्राफी टेस्ट कराने का भी प्रयास हो चुका है, लेकिन अदालत के सामने आरोपितों ने इसके लिए हामी नहीं भरी थी। मगर वायस सैंपल लेने से सीबीआइ का पक्ष मजबूत होने की बात कही जा रही है।

Posted By: Inextlive