माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को सिर्फ संगम के ही नहीं प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल दिखाई देंगे. श्रद्धालुओं में पर्यटन को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पर्यटन विभाग द्वारा यह सब दिखाएगा. माघ मेला में एक हाईटेक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसमें लोग लोगों को हर स्थान की प्रमुख विशेषता भी बताई जाएगी. इसके लिए विभाग द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव को हरी झण्डी मिल गई है. प्लान के मुताबिक अब इंतजाम को लेकर जिम्मेदार खाका तैयार करने में जुट गए हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज व आसपास के जनपदों में कई ऐसे स्थान हैं जहां गिने चुने पर्यटक ही आया जाया करते हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की दिशा में क्षेत्रीय पर्यटन विभाग काम कर रहा है। इसी मंशा के तहत इस बार माघ मेला में विभाग कुछ खास प्रदर्शनी लगाने का खाका तैयार किया है। इसके तहत मेला क्षेत्र में विभाग द्वारा एक हाईटेक प्रदर्शनी लगाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के करीब सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ घूमने लायक स्थानों के चित्र लगाए जाएंगे। आने वाले श्रद्धालु उन स्थानों की विशेषता को समझ सकें, इसके लिए वहां के बारे के बारे में भी उन्हें जागरूक किया जाएगा। जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी के अंदर विशेषताओं की समरी रखी जाएगी। यह समरी हिन्दी और अंगे्रजी दोनों भाषाओं में होगी। इसके साथ मौखिक रूप से भी लोगों को बताने के लिए वहां कुछ लोग मौजूद होंगे। यह प्रदर्शनी में आने वालों को धार्मिक व पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देंगे। वहां की ऐतिहासिकता के साथ उन स्थानों के महत्व की भी जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी में शामिल किए जाने वाले प्रदेश के कुछ ऐसे जनपदों को चिन्हित किया गया हैं जहां लोग सिर्फ दर्शन ही नहीं पर्यटन के लिहाज से भी जा सकते हैं।

इन जिलों को खास तरजीह
माघ मेला में पर्यटन की ओर से लगाई जाने वाली प्रदर्शन में यूपी के पर्यटन स्थल आगरा को शामिल किया गया है। क्योंकि यहां ताज महल देखने के साथ लोग करीब एक दर्जन ऐसे ऐतिहासिक स्थान जहां पर पर लोग घूम सकते हैं।
वाराणसी की प्रदर्शनी में लोगों को वहां के दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, कठवाला मंदिर, नया विश्नाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, मंकी टेंपल, भारत माता मंदिर, रामनगर किला जैसी जैसे थानों का भी भ्रमण कर सकते हैं।
इसलिए वाराणसी को भी प्रदर्शनी में प्रमुखता दी जाएगी। इसी के साथ प्रयागराज के दर्शनीय व घमने लायक स्थलों को भी शामिल किया जाएगा। माघ मेला में आने वाले श्रद्धालु प्रदर्शनी में आकर यह जान सकेंगे कि वह प्रयागराज में कौन सी ऐसी जगह है घूम सकते हैं।
उन्हें जिले के यमुना किनारे स्थित किला, संगम, पातालपुरी मंदिर अक्षयवट, खुसरोबाग, आनंद भवन, ऑल सेंट कैथेरू्रल, इलाहाबाद संग्रहालय, कंपनी गार्डन, चंद्रशेखर आजाद पार्क व स्वराज भवन के बारे में भी बताया जाएगा।
मथुरा शहर के दर्शनीय स्थल, धार्मिक स्थल वृदावन, पर्यटन स्थल अयोध्या, टूरिस्ट प्लेस चित्रकूट, लखनऊ , झांसी जैसे अन्य जनपदों के महत्वपूर्ण स्थानों की प्रदर्शनी यहां लगाई जाएगी।

इस बार माघ मेला में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने के लिए लुक व लाइटिंग के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। प्रदेश के जनपदों में जो भी पर्यटन व दार्शनिक एवं तीर्थ स्थल हैं उन सभी को इस प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। पूरी कोशिश होगी कि आने वाले लोग उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों के बारे में अच्छी तरह से समझ सकें।
अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी

Posted By: Inextlive