डीएम ने अंगवस्त्र मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


प्रयागराज ब्यूरो । डीएम के प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव सोमवार रिटायर हो गये। कुल 35 वर्ष 08 माह 21 दिन तक सेवा में रहे श्री श्रीवास्तव को संगम सभागार में आयोजित विदाई समारोह में डीएम संजय कुमार खत्री सहित अन्य अधिकारियों ने माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र, मोमेण्टो एवं सराहनीय सेवाकाल सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।डीएम ने कार्यों को सराहा
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष कार्याधिकारी, जिलाधिकारी का पद बड़ी ही जिम्मेदारी का पद होता है और इस पद के लिए बहुत ही भरोसेमंद, मेहनती, कुशल एवं काबिल व्यक्ति को ही जिम्मेदारी सौंपी जाती है। आपने इस जिम्मेदारी को लम्बे समय तक बखूबी निभाया है। आप हमारे पहले भी कई जिलाधिकारियों के विशेष कार्याधिकारी रह चुके है, जो यह साबित करता है कि आपने यह भरोसा अपनी मेहनत, धैर्य और ईमानदारी से प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, एडीएम नजूल प्रदीप कुमार, एडीएम एफआर जगदम्बा सिंह, सीआरओ कुंवर पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर अखिलेश श्रीवास्तव के परिवारजनों के अलावा कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।

Posted By: Inextlive