इस जुमा पर अटाला से अमन का पैगाम
प्रयागराज (ब्यूरो)। सुबह से ही करेली, नूरुल्ला रोड, अकबरपुर, रोशनबाग, रसूलपुर, चकिया, खुल्दाबाद, बहादुरगंज, दरियाबाद आदि क्षेत्रों की मस्जिदों के आसपास फोर्स का मूवमेंट ज्यादा रहा। पुलिस व पीएसी के साथ आरएफ के जवान भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगाए गए जवान इलाके में आने जाने वालों पैनी नजर रख रहे थे। फोर्स के साथ अधिकारियों का भी काफिला हर दस से पांच मिनट पर राउंड करता रहा। डीएम, एसएसपी का मूवमेंट एक साथ था तो कमिश्नर और आईजी एक साथ मूव कर रहे थे। इन अफसरों ने जगह-जगह रुक कर फोर्स से बात की और माहौल को टटोलने की कोशिश करते रहे। कई जगह की गई बैरिकेटिंग पर भी जवान मुस्तैद दिखे। बैरियर से होकर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।
दोपहर बाद खुल गयी दुकानें
पिछले जुमे की नमाज पर अटाला में हुए बवाल को देखते हुए जानसेनगंज, सब्जी मण्डी, पुरानी जीटी रोड की करीब 80 से 90 फीसदी दुकानें दोपहर तक बंद रहीं। शटर बंद कर कुछ व्यापारी दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर बैठे रहे। ये सभी अमन की दुआ कर रहे थे ताकि बिजनेस को फिर से शुरू कर सकें। नमाज बीती और फिर उसके बाद दो और घंटे शांति पूर्वक निबट गये तो दुकानों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया। शाम तक खरीददार कम दिखे। अफसर लगातार दुकानदारों को भरोसा दिलात रहे कि सब कुछ शांति पूर्वक निबटेगा।
पब्लिक नहीं निकली घर से
इस जुमे के दिन भी किसी बवाल की आशंका में ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद रहे। सड़क से लेकर गलियों तक में पब्लिक कम फोर्स के लोग ज्यादा मूव करते नजर आये। गलियों में तैनात पुलिसकर्मी निकलने वाले लोगों से बातचीत करते रहे। नमाज के लिए जाते वक्त पुलिस ने न तो किसी को रोका और न ही टोका। इससे सब कुछ शांतिपूर्वक निकल गया। शाम ढलने तक कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय रिपोर्ट नहीं आने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। इसके बाद भी फोर्स एलर्ट मोड में रही। शाम को पब्लिक भी घरों से निकली और दुकानों पर भी लोग खड़े दिखायी दिये।
बढ़ाए सीसीटीवी कैमरे, लगाए गए ड्रोन
इस बार पुलिस पूरी प्लानिंग के साथ मैदान में थी
दस जून को हुए बवाल में ज्यादातर पत्थरबाज गलियों से निकले थे। इस बार गलियों में भी फोर्स तैनात की गयी थी
गलियों से मुख्य सड़क की तरह जो भी व्यक्ति आता हुआ दिखता मोड़ पर तैनात फोर्स उससे बात जरूर कर रही थी
आईट्रिपलसी कंट्रोल रूम से पूरे अटाला व करेली इलाके में चार ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई
200 के करीब वीडियोग्राफर पूरे दिन अटाला से लेकर करेली एरिया में स्थित मस्जिदों के साथ गलियों के आसपास रिकॉर्डिंग करते रहे
पिछले जुमे को हुई घटना में टूटे हुए सारे सीसीटीवी कैमरे तो बनवाए ही गए थे अटाला एरिया में करीब 1500 एक्स्ट्रा कैमरे भी लगाए गए थे
पूरे शहर को 20 जोन और 50 सेक्टर में बांटा गया था। अपने इलाके में गुरुवार रात से ही अधिकारी एक्टिव रहे
एलआईयू सहित पुलिस के अन्य गुप्तचर भी लोगों की चर्चाओं और लोगों की बातों को कैच करके उसका अर्थ निकालते रहे।
अजय कुमार
एसएसपी प्रयागराज