5 मई से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन
-शासन ने सभी जिलों के डीएम को भेजा निर्देश, फॉलो करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग
PRAYAGRAJ: लॉकडाउन के चलते यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी ठप पड़ी थी। लेकिन शुक्रवार को शासन की ओर से यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन को हरी झंडी दे दी गई। शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पांच मई से कराया जाए। मूल्यांकन कार्य 25 मई तक पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। मूल्यांकन के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। साथ ही एहतियाती कदम उठाने की भी ताकीद की गई है। सोशल डिस्टेसिंग पर रहे फोकसशासन की ओर से सभी जिलों के डीएम को बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर निर्देश भेजे गए हैं। इसमें सोशल डिस्टेसिंग पर सबसे अधिक फोकस का निर्देश दिया गया है। इस दौरान प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर नियुक्त परीक्षकों के हिसाब से बैठने की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके मुताबिक प्रत्येक परीक्षक के दो मीटर की परिधि में कोई दूसरा परीक्षक नहीं बैठेगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान -मूल्यांकन केन्द्रों का हर दिन रेगुलर बेस पर सेनेटाइजेशन होगा। -आंसर शीट्स के बंडल का सावधानीपूर्वक सेनेटाइजन हो।-हर सेंटर पर सेनेटाइजर, लिक्विड सोप, पेपर, नैपकीन, मॉस्किटो रिपेलेन्ट्स और पानी का इंतजाम हो।
-मूल्यांकन अवधि तक हर मूल्यांकन केन्द्र पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था हो। -कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां और नियम मूल्यांकन केंद्र के गेट पर चस्पा किया जाए। -जनपद के हर मूल्यांकन केंद्र पर 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई जाए। -मूल्यांकन कार्य से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं होने वालों को केंद्र से दूर रखा जाए। -मूल्यांकन अवधि तक केद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाए। -मूल्यांकन कार्य एक्टिव सीसीटीवी के सामने ही कराय जाए। -बिजली, लाइट, पंखे और ठंडे पानी की भी भरपूर व्यवस्था हो। शासन के निर्देश पर पांच मई से मूल्यांकन कराने का आदेश है। इस संबंध में शासन की तरफ से सभी जिलों के डीएम को निर्देश भेज दिया गया है। -आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव, यूपी