चैथम लाइन कैंपस में आफलाइन मोड में पूरी होगी काउंसिलिंगयूनीवर्सिटी एडमिशन ने अलग-अलग कोर्स का जारी किया कटऑफइलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए बुधवार को दाखिले की खिड़की खुल जाएगी. अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन उपस्थित होने को कहा गया है. प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आइआर सिद्दीकी ने बताया कि पहले दिन बीएससी बायो के लिए काउंसिङ्क्षलग के बाद दाखिला दिया जाएगा.


बीएससी बायो : 24 नवंबर को सभी वर्ग में 187 एवं अधिक। 25 नवंबर को ओबीसी में 164 अथवा अधिक, एससी में 142 अथवा अधिक और एसटी में 102 अथवा अधिक। बीएससी होम साइंस : 29 नवंबर को सभी वर्ग में 150 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 102 अथवा अधिक, ओबीसी में 55 अथवा अधिक, एससी में 110 अथवा अधिक और एसटी में 50 अथवा अधिक। बीकाम : 25 नवंबर को सभी वर्ग में 172 अथवा अधिक और एसटी में 78 अथवा अधिक। 26 नवंबर को सभी वर्ग में 169 अथवा अधिक, एससी में 131 अथवा अधिक और एसटी में 68 अथवाअधिक। 27 नवंबर को ओबीसी में 160 अथवा अधिक, एससी में 128 अथवा अधिक और एसटी में 68 अथवा अधिक। 28 नवंबर को ईडब्ल्यूएस में 158 अथवा अधिक, ओबीसी में 157 अथवा अधिक, एससी में 126 अथवा अधिक और एसटी में 68 अथवा अधिक।


बीए : 28 नवंबर को सभी वर्ग में 210 अथवा अधिक और एसटी के सभी। 29 नवंबर को सभी वर्ग में 200 अथवा अधिक और एसटी के सभी। 30 नवंबर को सभी वर्ग में 194 अथवा अधिक और एसटी के सभी।

बीएससी मैथ : 26 नवंबर को सभी वर्ग में 184 अथवा अधिक और 27 नवंबर को सभी वर्ग में 174 अथवा अधिक।

बीएएलएलबी में प्रवेश शुरूएसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में बीएएलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश की इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय के प्रवेश काउंटर पर सुबह 10 से शाम तीन बजे तक काउंसिङ्क्षलग के लिए आवेदन फार्म प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। फार्म के साथ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र, एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की प्रति जमा करना आवश्यक है। यह जानकारी समन्वयक और प्राचार्या प्रो। लालिमा ङ्क्षसह ने दी।इग्नू में अब 30 नवंबर तक प्रवेशइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र जुलाई-2021 में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। इलाहाबाद डिग्री कालेज अध्ययन केंद्र के समन्वयक डाक्टर एसपी ङ्क्षसह ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 22 नवंबर तय की गई थी। अब प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive