फाइव डे वर्किंग होगी लागू, आउट साइडर्स की इंट्री पर रहेगा बैन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद स्थिति सुधर रही है। सोमवार से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और सभी एफीलिएटेड कालेज पूरी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी ने पुरानी व्यवस्था को भी फिर बहाल कर दिया है। अब सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक ही प्रशासनिक कामकाज होंगे। इविवि परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिफिकेशन

कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। रजिस्ट्रार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी दफ्तर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी शिक्षकों से अपील की गई है कि अपने विभाग और सेंटर में उपस्थित होकर पांच जुलाई से आनलाइन कक्षाएं शुरू करें। शोध छात्रों को कोरोना गाइडलाइन के तहत लैब में जाने की अनुमति होगी। सभी विभागों के अध्यक्ष को अपने उन कर्मचारियों को छूट देने का अधिकार दिया है, जो स्वयं कोरोना संक्रमित हों अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हो। यह छूट तभी दी जाएगी, जब संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी निर्धारित माध्यम से लिखित आवेदन करेगा। शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी सख्ती से निर्देश दिया गया है।

मंडे से यूनिवर्सिटी ओपन हो जाएगी। फिलहाल आउट साइडर्स को कैंपस में इंट्री नहीं दी जाएगी। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही इविवि परिसर में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश से पूर्व सुरक्षा और सेहत के लिहाज से कड़ाई से जांच की जाएगी। वीसी ने सभी दफ्तरों को सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए हैं।

डाक्टर जया कपूर,

पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

यौन उत्पीड़न का आरोपित शिक्षक बहाल

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के संघटक चौधरी महादेव प्रसाद पीजी कालेज (सीएमपी) में अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर मदन यादव को बहाल कर दिया गया। वह एक युवती के यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित किए गए थे। पिछले साल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक युवती ने आरोप लगाया था कि डाक्टर मदन ने उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। फिर शादी से इन्कार दिया। नवंबर 2019 को पीडि़ता ने कर्नलगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा कराया। इसके बाद कालेज प्रशासन ने जनवरी में मदन को निलंबित कर दिया था। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाक्टर बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक को कोर्ट से जमानत मिल गई। इसी के आधार पर बहाल कर किया गया।

Posted By: Inextlive