एक जून से खुलेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- मंडे से फ्राइडे तक 10 से 5 बजे तक खुलेंगे सभी आफिसेस, 50 परसेंट स्टाफ ही करेंगे कार्य
- सैटरडे को 10 से 1 बजे तक ही खुलेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे मामलों के साथ ही धीरे-धीरे स्थितियां फिर से सामान्य होने लगी है। धीरे-धीरे लॉक डाउन खत्म होने की उम्मीद भी बढ़ने लगी है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेज भी एक जून से खुलने की तैयारी हो गई है। वाइस चांसलर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान ये निर्णय लिया गया है। मीटिंग में सभी फैकेल्टी के डीन, डायरेक्टर आफ इंस्टीट्यूशंस, सभी डिपार्टमेंट के हेड्स एड कोआर्डिनेटर भी मीटिंग में शामिल रहे। जिसमें निर्णय लिया गया है कि यूनिवर्सिटी के सभी आफिस एक जून से 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ रीओपेन होंगे। सैटरडे को बदला रहेगा टाइमएक जून से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों के आफिस खुलने की घोषणा हो गई। साथ ही मंडे से फ्राइडे और सैटरडे की टाइमिंग भी अलग-अलग रखी गई है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी कार्यालय मंडे से फ्राइडे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलेंगे। जबकि सैटरडे को टाइमिंग में बदला किया गया है। इस दिन आफिसेस के खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रखा गया है। इसमें वाइस चांसलर आफिस, रजिस्ट्रार आफिस और फाइनेंस आफिस 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही खुलेगा। आफिस स्टाफ का एक ग्रुप सोमवार से बुधवार तक रहेगा। जबकि दूसरा गु्रप गुरुवार से शनिवार कार्य करेगा। वहीं 24 से 31 मई तक सभी स्टाफ मेंबर्स ऑन लाइन एक दूसरे के संपर्क में रहेगे। जिससे किसी भी आवश्यक कार्य के लिए उन्हें बुलाया जा सके। इस दौरान सभी मीटिंग ऑन लाइन मोड में ही आयोजित होगी। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का कैंपस में प्रवेश सख्त मना रहेगा।