छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने किया उपवास
ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ भवन पर अध्यक्ष अवनीश कुमार यादव की अगुवाई में छात्रों ने धरना दिया। इसमें छात्रों ने देश और प्रदेश में बढ़ रहे अन्याय, अत्याचार एवं उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेप की शिकार मासूम बच्ची आसिफा और उन्नाव गैंगरेप पीडि़ता के परिवार को न्याय की मांग को लेकर सामूहिक उपवास भी किया गया। मांग की गई कि पीडि़त परिवारों को सुरक्षा एवं मुआवजा प्रदान किया जाए। इसमें अखिलेश गुप्ता गुड्डु, अनुज कुमार चंद्रा, राघवेन्द्र यादव, धीरज यादव, मृत्युंजय यादव, रोहित यादव, सतीश यादव गोलू, राहुल आदि शामिल रहे।
पीसीएस मेंस पर तत्काल स्पष्ट करें स्थितियूपी लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड) परीक्षा 06 मई को प्रस्तावित है। वहीं पीसीएस 2017 मेंस की परीक्षा 17 मई से होनी है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने छात्रों के हवाले से मांग की है कि सहायक शिक्षक की परीक्षा में भारी भरकम आवेदन हुये हैं। ऐसे में इसमें परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल से 20 दिनों के भीतर कराना छात्र हित में नहीं होगा। मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह ने पीसीएस मेंस की परीक्षा से पहले प्री के रिजल्ट को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। वहीं आरओ-एआरओ 2016 की परीक्षा वॉट्सएप पर पेपर लीक होने के चलते रद करने की भी मांग की है। अनिल उपाध्याय, धनंजय सिंह, अनुपम सिंह, दुर्गेश मिश्रा, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, विकास चौबे, प्रवीण सिंह आदि ने आयोग से सभी परीक्षाओं पर तत्काल निर्णय लेने की मांग की है।