कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया केस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिविर्सिटी के एक छात्र पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर छात्रों ने यूनियन भवन के पास उसे घेरकर पीटा। जिससे उसका सिर फट गया। छात्र ने मामले की शिकायत यूनिविर्सिटी प्रशासन और कर्नलगंज पुलिस से की है। कर्नलगंज पुलिस ने छात्र की तहरीर पर चार हमलावर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अमित पांडेय इलाहाबाद यूनिविर्सिटी में बीए थर्ड ईयर का छात्र है। घटनाक्रम के मुताबिक अमित विश्वविद्यालय गेट से बाहर निकल रहा था। तभी यूनियन भवन के पास उसे चार छात्रों घेरकर पीटना शुरू कर दिया। अमित बचाव के लिए चिल्लाता रहा, मगर कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया। पिटाई से उसे चोटें आईं और उसका सिर फट गया। इस दौरान गेट पर मौजूद गार्ड और अन्य छात्र तमाशबीन बने रहे। अमित पांडेय ने इसकी शिकायत कुलानुशासक से की। इसके बाद कर्नलगंज थाने में तहरीर दी। कर्नलगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर सूरज यादव, हरिशंकर यादव, अनूप यादव और प्रियांशु यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चारों छात्र पीसीबी हॉस्टल के रहने वाले हैं।

सीसीटीवी फुटेज से होगी छात्रों की तलाश
सोमवार रात एसएसएल और जीएन झा हॉस्टल के छात्रों के बीच हुए बवाल की पड़ताल के लिए कर्नलगंज पुलिस ने अधीक्षकों से सीसीटीवी फुटेज मांगा है। इसके अलावा रोड साइड लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही गोपनीय तरीके से दोनों हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों से भी पुलिस सम्पर्क कर रही है। ताकि उपद्रव करने वाले छात्रों का पता चल सके। बताते चलें कि दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच सोमवार दोपहर में यूनियन भवन गेट के पास छोला भटूरा खाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद रात में दोनों हॉस्टल के छात्र आमने सामने हुए। फिर एक दूसरे पर पत्थरबाजी और बमबाजी की गई। मामले में दारोगा अरविंद कुमार की तहरीर पर 60 अज्ञात छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

एसएसएल और जीएन झा हॉस्टल के अधीक्षकों से सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है। सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवी छात्रों की पहचान की जाएगी। रोड साइड लगे सीसीटीवी फुटेज भी ली जा रही है। उपद्रव करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बृजेश सिंह, थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive