इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने यूजी फाइनल इयर के छात्रों को किया प्रमोट
7
फीसद अतिरिक्त अंक के साथ प्रोन्नत करने पर लगी थी मुहर 15 जून से पहले जारी कर दिए जाएंगे दारोगा भर्ती के नतीजे 10,951 को मिला लाभ जो इविवि समेत संघटक कालेजों में कर रहे थे पढ़ाईइलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत संघटक कालेजों में अध्ययनरत स्नातक अंतिम वर्ष के 10,951 छात्र-छात्राओं को शनिवार को प्रोन्नत कर दिया गया। छात्र-छात्राओं की डिजिटल मार्कशीट भी इविवि के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह ने दी। इविवि प्रशासन ने स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना के चलते प्रोन्नत करने का निर्णय लिया था। पिछले वर्ष मिले अंक को प्रदर्शन का आधार मानते हुए अतिरिक्त अंक के साथ प्रोन्नत करने पर मुहर लगी थी। दारोगा भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। समय से परिणाम जारी होगा तो वह आवेदन के लिए अर्ह हो जाएंगे। इस पर इविवि प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि 15 जून से पहले नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
टीम के साथ परिणाम जारी करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। अब छात्र अपने एनरोलमेंट नंबर और रोल नंबर के जरिए वेबसाइट से डिजिटल मार्कशीट ले सकते हैं। बाद में वह मार्कशीट की मूल प्रति संबंधित इकाई से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रो। रमेंद्र कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक रिजल्ट एक नजर में बीए 7,089 कुल छात्र 2,553 प्रथम 3,718 द्वितीय 818 तृतीय बीएससी 1,520 कुल छात्र 858 प्रथम 566 द्वितीय 96 तृतीय बीकाम 1,982 कुल छात्र 564 प्रथम 1,165 द्वितीय 253 तृतीय