कर्नलगंज थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट, नैनी एरिया का है आरोपित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण को अलग-अलग नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इससे परेशान प्रोफेसर ने कर्नलगंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के हैं प्रोफेसर

मनमोहन कृष्ण इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय परिसर के पास ही उनका आवास है। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने पहले बातचीत की और फिर अभद्रता करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दूसरे नंबर से फोन आया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई। इससे वह और उनका परिवार बेहद परेशान हो गया। प्रोफेसर का यह भी कहना है कि धमकी देने वाले ने अपना नाम मंगला प्रसाद शुक्ला निवासी सफी अहमद लॉज नैनी बताया। फिलहाल प्रोफेसर की लिखित शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मंगला प्रसाद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

विवाद और धमकी देने का कारण साफ नहीं है। आरोपित के पकड़े जाने पर इसका पता चल सकेगा। अभियुक्त की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विनीत सिंह

इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive