अप्रैल-मई में होंगे सभी एग्जाम, कुछ विषयों के प्रैक्टिकल भी होने हैं

एमटेक के अलावा एमए एवं एमएससी की होंगी परीक्षाएं

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट ने एकेडमिक सेशन 2017-18 के पीजी कोर्सेस के सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा कर दी है। अप्रैल-मई में होने वाली परीक्षाओं में एमटेक, एमए एवं एमएससी की परीक्षाएं शामिल हैं। ज्वाइंट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन की ओर से जारी इन्फार्मेशन में बताया गया है कि परीक्षा का विस्तृत विवरण इविवि की वेबसाइट के अलावा संबंधित विभागों से भी प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा कार्यक्रम में कुछ विषयों के प्रैक्टिकल एग्जाम भी शामिल हैं।

इन परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित

- एमटेक ईई, सीटी, सीएस सेकेंड सेमेस्टर

- एमटेक सीएस फोर्थ सेमेस्टर

- एमए, एमएससी मैथमेटिक्स सेकेंड सेमेस्टर न्यू कोर्स एंड ओल्ड कोर्स

- एमए, एमएससी मैथमेटिक्स फोर्थ सेमेस्टर न्यू कोर्स एंड ओल्ड कोर्स

- एमए इन मेडुअल एंड मॉडर्न हिस्ट्री सेकेंड सेमेस्टर, फोर्थ सेमेस्टर ग्रुप ए एंड ग्रुप बी

- एमएससी सेकेंड एंड फोर्थ सेमेस्टर बायोटेक्नोलॉजी

- एमएससी मैटेरियल साइंस सेकेंड सेमेस्टर एंड फोर्थ सेमेस्टर

- एमएससी इन फिजिक्स सेकेंड एंड फोर्थ सेमेस्टर

- एमएससी बॉटनी सेकेंड एंथ फोर्थ सेमेस्टर

- एमएससी एजी। बॉटनी सेकेंड एंड फोर्थ सेमेस्टर

- एमए सेकेंड एंड फोर्थ सेमेस्टर अरेबिक एंड पर्सियन

Posted By: Inextlive