च्वॉइस फिलिंग में गड़बड़ी, भन्नाए छात्र
पहले ही दिन रोकनी पड़ी बीए की काउंसिलिंग
ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान अभी तक अभ्यर्थियों को फीस जमा करने में ही भारी दिक्कत थी। लेकिन अब उन्हें पसंदीदा सब्जेक्ट को लॉक करने में भी प्रॉब्लम हो रही है। बीए में 07 से 09 जुलाई तक ऑनलाइन काउंसिलिंग करवाने वाले 146 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को गुरुवार को प्रवेश भवन पर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। लोअर मेरिट वालों को पसंदीदा कॉम्बोइस दौरान काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज करवाई कि लोअर मेरिट वालों को अच्छा और अपर मेरिट वालों को खराब सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन मिल रहा है। आपत्ति के बाद प्रवेश भवन पर चेक करवाया गया तो शिकायत सही मिली। इससे प्रवेश कार्य को भी काफी देर तक के लिए रोकना पड़ गया। इस बाबत बीए एडमिशन के चेयरमैन प्रो। एचके शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले प्रत्येक छात्र के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को सही करवा दिया गया है।
पीजी में प्रवेश के लिए आया कट ऑफप्रो। एचके शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सामान्य वर्ग में 131 अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाकर अपनी फीस भी जमा कर दी है। ज्यादातर अभ्यर्थियों को फीस प्रवेश भवन पर ही जमा करनी पड़ी है। बताया कि 146 या अधिक अंक के अन्तर्गत कुल 243 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन लॉगिन की थी। शुक्रवार को 134.30 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉल किया गया है। उधर, इविवि में डिफरेंट डिपार्टमेंट्स ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए कट ऑफ मेरिट भी घोषित करनी शुरू कर दी है।
इविवि में पीजी की कट ऑफ एजुकेशन 17 जुलाई- 80.50 अंक तक पाने वाले जनरल - 72.50 अंक तक पाने वाले ओबीसी - 67 अंक तक पाने वाले एससी एवं ऑल एसटी पोलिटिकल साइंस 17 जुलाई- 99.03 से 138.50 अंक तक जनरल - 93.50 से 99 अंक तक पाने वाले ओबीसी - 83.70 से 97.38 अंक तक पाने वाले एससी - 48.50 से 77.18 अंक तक पाने वाले एसटी सोशियोलॉजी 13 जुलाई- 73 अंक तक पाने वाले जनरल - 65 अंक तक पाने वाले एससी - 46.50 अंक तक पाने वाले एसटी एमएड 16 जुलाई- 134.5 अंक तक पाने वाले जनरल - 112.5 अंक तक पाने वाले ओबीसी - 104 अंक तक पाने वाले एससी एवं ऑल एसटी एसएस खन्ना में आज अंतिम मौकाआर्य कन्या डिग्री कॉलेज में सत्र 2018-19 के लिए बीए, बीकॉम तथा एमए प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रारम्भ हैं। यूजीएटी एवं पीजीएटी में सम्मिलित सभी वर्ग की छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं। बीए द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की कक्षाएं 16 जुलाई से चलेंगी। एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में बीएससी बायो और मैथ में प्रवेश के लिए चयनित छात्राओं की सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। चयनित छात्राओं की प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 13 जुलाई है। उधर, केपी ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड विज्ञान वर्ग के सभी एसटी अभ्यर्थियों की तीसरी और अंतिम काउंसिलिंग 16 जुलाई को होगी। उधर, बारिश से सीएमपी डिग्री कॉलेज में जलभराव होने के कारण प्रवेश कार्य 13 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज बीकॉम 13 जुलाई- 50 अंक तक पाने वाले एससी 16 जुलाई- 70 अंक तक पाने वाले ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज 13 जुलाई- 110 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थी