इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित
कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया फैसला
21 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेज पूरी तरह से रहेंगे बंद किसी भी स्टॉफ मेंबर को स्टेशन न छोड़ने की हिदायत, हॉस्टल खाली करने का आदेश prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की चल रहे सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में होने वाले सभी आयोजन को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। ये फैसला शुक्रवार को कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी डीन व एचओडी की मीटिंग में लिया गया। कोरोना के बढ़ते मामलों और यूनिवर्सिटी कैंपस के 40 कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने व दो लोगों की मौत के बाद कुलपति की ओर से आपात मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान सभी एचओडी, एग्जाम कंट्रोलर, कुल सचिव मौजूद रहे। कई घंटे तक चर्चा होने के बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके सभी संघटक डिग्री कालेजों को भी फिलहाल 21 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षाओं की नई डेट वेबसाइट पर होगी साझापरीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेन्द्र सिंह ने कहा कि फिलहाल परीक्षाओं की नई डेट अभी फाइनल नहीं है। 21 अप्रैल तक कोई परीक्षाएं नहीं होगी। अगली डेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर साझा की जाएगी। लेकिन, सभी टीचर्स ऑनलाइन मोड में अपने घरों से क्लासेस का संचालन करेंगे। किसी भी स्टॉफ मेम्बर्स के स्टेशन छोड़ने पर भी रोक लगा दी गयी है। कुलपति की तरफ से जारी किये गये आदेश के मुताबिक कोई भी बिना परमिशन के स्टेशन नहीं छोड़ेगा।
हॉस्टल में रहने वालों की जिम्मेदारी नहीं पीआरओ डॉ। जया कपूर ने बताया कि हॉस्टल में रह रहे अत:वासियों को तत्काल अपने घर जाने का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। हॉस्टल में रहने वाले किसी भी स्टूडेंट को अगर कोरोना होता है, तो उसकी जिम्मेदारी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की नहीं होगी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी प्रकार के प्रशासनिक कार्य वर्क फ्राम होम के मोड में ऑन लाइन विधि से किए जाएंगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह कोविड 19 का टीकारण करवाएं और कुलसचिव कार्यालय को अपने टीकारण का प्रमाण पत्र ईमेल से भेजे। सेशन पर भी पड़ेगा असरकोरोना महामारी के कारण यूनिवर्सिटी बंद होने और परीक्षाओं के अनिश्चित काल तक स्थगित करने का असर यूनिवर्सिटी के नए सेशन पर भी पड़ने की आशंका दिखने लगी है। हालांकि अभी इस बारे में कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। लेकिन अगर महामारी और संक्रमण इसी प्रकार बढ़ते रहे तो परीक्षाएं अभी और टल सकती है। जिसका सीधा असर रिजल्ट पर पड़ेगा और सेशन लेट हो सकता है।
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते यह डिसीजन लिया है। 21 के बाद क्या होगा? यह फैसला तब की परिस्थितियों के आंकलन के बाद लिया जायेगा। जया कपूर पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी