इलाहाबाद यूनिवíसटी की परीक्षाएं फिर स्थगित
पहले 30 अप्रैल से शुरू होनी थी वाíषक परीक्षाएं
कोरेाना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच बुधवार को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवíसटी की 30 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को फिर से टाल दिया गया है। इस संबंध में यूनिवíसटी के एग्जाम कंट्रोलर प्रो। रमेन्द्र सिंह ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 30 अप्रैल से प्रस्तावित वाíषक परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है। परीक्षाओं को लेकर आगे निर्णय किया जाएगा। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा है कि वह परीक्षाओं की अगली डेट का इंतजार करें। साथ ही अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें। जिससे संक्रमण से बचे रहे। कई टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ हो चुके है पॉजिटिवइलाहाबाद यूनिवíसटी में कोरेाना संक्रमण के दूसरी लहर शुरू होने के बाद से अब तक यूनिवíसटी व उसके संघटक डिग्री कालेज के सैकड़ों की संख्या में टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ मेंबर्स संक्रमित हो चुके है। जबकि कई प्रोफेसर की जान भी जा चुकी है। ऐसे में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूनिवíसटी प्रशासन की ओर से परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों यूनिवíसटी की चल रही वाíषक परीक्षाओं को पहले 30 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।