तीन अप्रैल से कराई जाएगी परीक्षा, जल्द जारी होगा कार्यक्रम

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने दी सफाई, टेक्निकल प्राब्लम के चलते लिया गया फैसला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों की सत्र 2020-21 के लिए 15 मार्च से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षाएं तीन अप्रैल से होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द कार्यक्रम जारी करेगा। अचानक परीक्षाएं क्यों स्थगित की गई, इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन कोई ठोस वजह नहीं बता रहा है। फिलहाल टेक्निकल रीजन बताकर टाला गया है।

अंक सुधार परीक्षा भी स्थगित

सत्र 2020-21 के लिए परास्नातक तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी तृतीय व पंचम सेमेस्टर, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर की परीक्षा 15 मार्च से होने वाली थीं। इसी के साथ अंक सुधार परीक्षा भी होनी थी। उसे भी स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि परास्नातक, विधि और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर (पहले सेमेस्टर को छोड़कर) की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में तीन पालियों में सुनिश्चित की गई थीं। विद्यार्थी भी परीक्षा की मनोदशा में आ चुके थे। अचानक परीक्षा स्थगित कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि जिस एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी उसकी तैयारी अधूरी होने के कारण यह कदम उठाया गया। इस बार परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक होने से थोड़ी मुश्किल आ रही है।

परीक्षार्थी अधिक हैं इस बार

यह भी कहा जा रहा है कि पिछले साल स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर और स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में हुई थी। उस समय छात्र-छात्राओं की संख्या कम होने के कारण परीक्षा कराने वाली एजेंसी को किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई थी। इस बार परीक्षार्थी अधिक होने से व्यवस्था पूरी नहीं हो सकी।

तकनीकी चुनौतियों की वजह से परीक्षा को आखिरी वक्त में स्थगित करना पड़ा। जल्द ही नया शेडयूल जारी कर दिया जाएगा।

जया कपूर

पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

स्नातक की वार्षिक परीक्षाओं पर भी पड़ सकता है असर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की वाíषक परीक्षाएं 15 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। परीक्षा कार्यक्रम भी जारी हो चुके हैं। अब सेमेस्टर परीक्षाओं के टलने के बाद वार्षिक परीक्षाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि अभी इस संबंध विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।

Posted By: Inextlive