इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाकी यूजी-पीजी कोर्सेज में एनटीए कराएगी इंट्रेंस

सेशन को लेट होने से बचाने के लिए एडमिशन कमेटी ने लिया फैसला

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चलने वाले लॉ कोर्सेज के साथ प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए सेपरेट इंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। बाकी यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन नेशनल टेस्ट एजेंसी कराएगी। शनिवार को हुई इलाहाबाद यूनिविर्सिटी की एडमिशन कमेटी की मिटिंग में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके साथ ही यहां इंट्रेंस कराने के लिए एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गयी है।

वीसी ने दी मंजूरी

यह मिटिंग एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर आइआर सिद्दीकी की अध्यक्षता में बुलायी गयी थी। प्रवेश समिति के कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय को कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने भी मंजूरी दे दी। सोमवार को प्रस्तावित कोर कमेटी की बैठक में अगली प्रक्रिया के लिए कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने नई शिक्षा नीति में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की सिफारिश को मंजूरी दी थी। यह परीक्षा जेईई मेन और नीट कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपा गया है। अब तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी और न तो कोई कार्यक्रम जारी किया गया। एनटीए की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किए जाने से इविवि प्रशासन ने अपने स्तर से प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एलएलबी (आनर्स), बीएएलएलबी (आनर्स) के अलावा बीएड, एमएड, एमपीएड, एमटेक (अर्थ एंड सिस्टम साइंस), एमबीए/एमबीए (आरडी), बीएफए, एमएफए, बीपीए, एमपीए के अलावा आइपीएस के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाए।

कल बैठक में लिए जाएंगे अहम फैसले

सोमवार को प्रवेश समिति के कोर कमेटी की बैठक फिर से अपराह्न दो बजे बुलाई गई है। इस बैठक में एजेंसी चयनित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया के अलावा बजट आदि को लेकर चर्चा की जाएगी। आवेदन और प्रवेश परीक्षा की तिथि पर फैसला होगा। यह स्पष्ट है कि प्रवेश मेरिट के आधार पर नहीं दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई के पहले सप्ताह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। हालांकि, बैठक के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

एडमिशन कमेटी की कोर टीम की तरफ से तैयार किये प्रस्ताव को वीसी ने भी ओके कर दिया है। इससे लॉ और प्रोफेशनल कोर्सेज में सेपरेट इंट्रेंस के थ्रू एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है। इसका नेक्स्ट स्टेप भी जल्द ही फाइनल करके डिक्लेयर कर दिया जाएगा।

प्रोफेसर आइआर सिद्दीकी

डायरेक्टर, एडमिशन कमेटी

Posted By: Inextlive