यूजी सेकंड-थर्ड इयर के छात्र होंगे प्रमोट
वर्चुअल मिटिंग में लिया गया फैसला, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी, डीन और एचओडी हुए शामिल
यूजी फर्स्ट इयर के अलावा पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज के लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई-अगस्त में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उससे एफीलिएटेड कॉलेजेज के यूजी सेकंड और थर्ड इयर के छात्रों का एग्जाम नहीं होगा। इन सभी छात्रों को सीधे अगले क्लास में प्रमोट किया जाएगा। सेमेस्टर कोर्सेज के तहत पीजी और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) में अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत किए जाने पर सहमति बनी है। यह महत्वपूर्ण फैसला मंगलवार को वर्चुअल मिटिंग में लिया गया। वीसी प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई मिटिंग में डीन और सभी एचओडी शामिल हुए। पिछले क्लास की परफारमेंस होगी बेस यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉक्टर जया कपूर ने बताया कि अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत परीक्षाíथयों के पिछली कक्षा में किए गए प्रदर्शन को आधार माना जाएगा।इसी को आधार मानकर परीक्षाíथयों को अंकपत्र भी दिया जाएगा।
स्नातक प्रथम वर्ष और परास्नातक तथा प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई अथवा अगस्त में कराने पर सहमति बनी है। यदि कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ तो यह परीक्षाएं आगे के लिए स्थगित की जा सकती हैं। इनकी परीक्षा जुलाई अगस्त मेंयूजी कोर्स के फर्स्ट इयर में दाखिल लेने वाले सभी छात्र
पीजी कोर्सेज के सभी इंटरमीडिएट सेमेस्टर सभी प्रोफेशनल कोर्सेज के लास्ट सेमेस्टर कोरोना से परीक्षा कराना चुनौती इविवि समेत संघटक कॉलेजों में ऑनलाइन मोड में तीन अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो चुकी थीं। फिर कोरोना का मामले अचानक तेजी से बढ़ने लगे। इविवि समेत कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी इसके चपेट में आने लगे। नौ अप्रैल को आपात बैठक में इविवि बंद करते हुए परीक्षाएं टाल दी गईं। बीच में 30 अप्रैल से परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन संक्रमण बढ़ने लगा तो चार जुलाई तक इविवि बंद करने का फैसला लिया गया। ऐसे में परीक्षाíथयों में संशय की स्थिति थी।