हिंदी, कामर्स व लॉ का नहीं घोषित किया गया रिजल्ट

20 मार्च तक जारी होगा लॉ व कामर्स का रिजल्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित क्रेट 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया। यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था। वहीं हिंदी, कामर्स व लॉ विषयों में दाखिले के लिए रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया जा सका है। इंट्रेस टेस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आफिशियल पोर्टल से देख सकते है।

लॉ व कामर्स का मूल्यांकन जारी

क्रेट 2020 का रिजल्ट घोषित होने के बाद जानकारी देते हुए कोआर्डिनेटर प्रो। आईआर सिद्दीकी ने बताया कि लॉ व कामर्स विषयों के इंट्रेस एग्जाम की कापियों का मूल्यांकन अभी जारी है। यहीं कारण है कि उसका रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया जा सका है। दोनों विषयों के रिजल्ट 20 मार्च तक जारी होगे। वहीं हिंदी इंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट से फैसला होने के बाद ही उसका रिजल्ट घोषित हो सकेगा। लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को दाखिले के दूसरे चरण यानी इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। इसके बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

781 लिखित परीक्षा में हुए सफल

यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित क्रेट 2020 लिखित परीक्षा में विभिन्न विषयों में कुल 781 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए है।

जैव रसायन में 3

प्राचीन इतिहास में 54

मानव विज्ञान में 02

अरबी में 02

बॉयोकेमेस्ट्री में 05

बॉयोटेक्नोलॉजी में 03

वनस्पति विज्ञान में 37

रसायन विज्ञान में 47

कम्प्यूटर विज्ञान में 07

रक्षा अध्ययन में 41

अर्थ एंड प्लेनेटरी सांइस में 01

अर्थशास्त्र में 19

शिक्षा शास्त्र में 45

अंग्रेजी में 89

फूड एंड न्यूट्रिशियन में 08

भूगोल में 75

मैटिरियल साइंस में 03

मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में 83

संगीत में 38

पेंटिंग में 20

फारसी में 02

दर्शनशास्त्र में 17

शारीरिक शिक्षा में 10

भौतिक विज्ञान में 05

राजनीति शास्त्र में 93

मनोविज्ञान में 12

संस्कृत में 13

समाजशास्त्र 25

सांख्यिकी में 01

टेक्सटाइल में 11

जंतु विज्ञान में 10

560 जेआरएफ अभ्यर्थियों को लेवल टू में सीधे इंट्री

दो चरणों के द्वारा पीएचडी में दाखिले की व्यवस्था है। ऐसे में पहले चरण में लिखित परीक्षा के तहत 42 विषयों में 781 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैैं। दूसरा चरण इंटरव्यू का होता है। जबकि जेआरएफ अभ्यर्थी लेवल टू यानी इंटरव्यू में सीधे तौर पर शामिल किए जाएंगे। पीएचडी में दाखिले के लिए इस बार कुल 560 जेआरएफ अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे में 560 अभ्यर्थी पीएचडी में दाखिले के लिए सीधे तौर पर इंटरव्यू में शामिल होंगे। ऐसे में लेवल टू यानी इंटरव्यू में कुल 1341 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive