-136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे उपस्थित- मंच से केवल 8 विद्यार्थियों को मेडल और डिग्रियां की जाएंगी प्रदान


प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 136वें दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में 2024 में पास हुए विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। समारोह में केवल 8 विद्यार्थियों को मंच पर मेडल और डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जबकि 136 अन्य विद्यार्थियों को बाद में परीक्षा अनुभाग से पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।मंच पर सम्मानित होने वाले मेधावी दीक्षा पांडे (एमए संस्कृत) रिया तिवारी (एमएससी रसायन विज्ञान)रिया वर्मा (एमकॉम) -नेहा उत्तम (विधि) -आंचल त्रिपाठी (बीए-संस्कृत और हिंदी) -मणि रश्मि (बीएससी वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान) -शुभम कुमार यादव (बीकॉम) -रितिका सिंह (बीएएलएलबी)ये पदकवीर भी होंगे सम्मानित
वर्ष 2024 में विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कुल 25 पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें हिंदी विभाग की आंचल त्रिपाठी को 6 पदक, इकानामिक्स के हर्ष वर्धन बाजपेई को 4 पदक (तीन स्वर्ण और एक सिल्वर), और बीकॉम के शुभम कुमार यादव को 3 पदक दिए जाएंगे। बीएससी, बीए-एलएलबी और बीटेक के विद्यार्थियों को भी मेडल प्राप्त होंगे। बीए-एलएलबी की अन्जुम आरा को चार स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

कवि कुमार विश्वास को मिलेगी मानद उपाधि इस वर्ष, हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि दी जाएगी। प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने अपनी कविता और रचनात्मक कार्यों से न केवल हिंदी साहित्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। इस उपाधि से पहले भी कई प्रमुख हस्तियों को यूनिवर्सिटीद्वारा सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन शामिल हैं।

Posted By: Inextlive