स्नान पर्व माघी पूर्णिमा को देखते हुए देर रात एसपी ट्रैफिक द्वारा जारी किया गया डायवर्जन प्लान

PRAYAGRAJ: आज से सुबह आठ बजे से दस फरवरी शाम पांच बजे तक सिटी क्षेत्र में रूट डायवर्ट रहेगा। पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के मद्देनजर देर रात यह आदेश जारी किए गए। शहरी सीमा के अंदर कामर्शियल एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर शनिवार रात आठ से दस फरवरी रात दस बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

यहां पार्क किए जाएंगे वाहन

बार्डर पर नोइंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें पुलिस चौकी बम्हरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव व नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ पार्क तिराहा, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट शामिल हैं। एसपी ट्रैफिक कुलदीप ने कहा है कि मेला में आने वाले श्रद्धालु वाहनों को प्लाट नंबर 17 काली सड़क पर बने पार्किंग जोन में पार्क करेंगे। पांटून पुल वर्कशॉप एवं गल्ला मण्डी दारागंज में भी पार्क कर सकते हैं.मीरजापुर रीवां रोड से आने वाले वाहन लेप्रोसी चौराहे के बगल नव प्रयागम पार्किंग पर व जौनपुर वाराणसी मार्ग कटका से डायर्वट कर चीनीमिल परिसर में पार्क कराया जाएगा। कानपुर से आने वाले वाहन सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज मैदान में पार्क किए जाएंगे। जबकि लखनऊ रोड से आने वाले वाहन कर्नलगंज इंटर कॉलेज व बक्शीबांध कछार में पार्क करवाए जाएंगे। संगम के लिए श्रद्धालु काली सड़क से काली रैंप होकर पैदल जाएंगे। फिर अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैंप एवं त्रिवेणी मार्ग फोर्ट चौराहे से वापस परेड क्षेत्र पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

Posted By: Inextlive