साइंस मॉडल प्रतियोगिता में दिखी मेधा
-महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में रोटरी क्लब की ओर से विज्ञान मॉडल एग्जिबिशन का भव्य आयोजन
-सीबीएसई और आईसीएसई के साथ यूपी बोर्ड के स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: रोटरी क्लब की ओर से महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में साइंस मॉडल एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई और आईसीएसई के साथ यूपी बोर्ड के स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। शुरुआत चीफ गेस्ट रिटायर्ड जस्टिस चेयरमैन एनजीटी कमेटी राजेश कुमार ने की। 9वीं से 12वीं तक के करीब 100 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। परीक्षक एवं निर्णायक मंडल में डॉ। जस्टिन मसीह, डॉ। परम प्रकाश, डॉ। वेदिता वत्स, आशीष चतुर्वेदी, डॉ। अनिल द्विवेदी, डॉ। तमन्ना खोपर्जी मौजूद रहे। स्टूडेंट्स सृजनात्मकता ने जीता दिलस्टूडेंट्स ने नॉन वर्किंग मॉडल, वर्किंग मॉडल व चार्ट के जरिए डिफरेंट साइंस एग्जिबिशंस को दर्शाया। इसे देखकर निर्णायक मंडल के मेंबर्स ने भी स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी की तारीफ की। इस मौके पर रोटरी क्लब प्रयागराज मेंबर्स रवीन्द्र गुप्ता, सचिव पतंजलि स्कूल ग्रुप डॉ। कृष्णा गुप्ता, प्रिंसिपल महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर सुष्मिता कानूनगो, अध्यक्ष रोटरी प्रयागराज डॉ। अभिलाषा चतुर्वेदी, वरुण जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। समापन के मौके पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आखिर में प्रिंसिपल एमपीवीएम सुष्मिता कानूनगो ने चीफ गेस्ट, विशिष्ट अतिथि एवं रोटरी क्लब के सभी मेंबर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।