सीआईएससीई के रिजल्ट में चमके इलाहाबादी
प्रयागराज (ब्यूरो)। रविवार को जारी हुए काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के रिजल्ट ने छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान खिला दी। बड़ी संख्या में स्टूडेंंट््स ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर शहर का नाम रौशन किया। रिजल्ट में प्रयागराज के दो बच्चों ने आल इंडिया लेवल पर तीसरी रैंक प्राप्त की है। हालांकि इस बार भी गल्र्स का पासिंग परसेंटेज ब्वायज पर हावी रहा है।
दोनों बने आल इंडिया टापर्सरविवार को दोपहर तीन बजे सीआईएससीई का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें बीएचएस के छात्र सार्थक ङ्क्षसह ने कक्षा दस में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं में जीएचएस की मावरा नसीब ने 99.25 प्रतिशत अंक के साथ तीसरी रैंक हासिल की है। दोनों विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षा में जिले के भी टापर हैं।
पिछले साल मिले थे चार टॉपर
बात करें तो पिछले साल आए सीआईएससीई के रिजल्ट में शहर की चार छात्राओं ने आल इंडिया रैंक प्राप्त की थी। इसमें प्रथम स्थान अनन्या अग्रवाल ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त किया था। श्रेया श्रीवास्तव व तविषी श्रीवास्तव ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा और वंशिका शर्मा ने 99.25 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया था। दसवीं में सेंट जोसेफ के शुभ्रांग बसु 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे थे।
इस बार प्रयागराज में दसवीं में कुल साढे चार हजार और 12वीं में तीन हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद टॉपर्स को बधाई देेने वालों का तांता लगा रहा। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को मदर्स डे के मौके पर पैरेंट्स को समर्पित कर दिया। अच्छे अंक लाने के बाद मेधावियों ने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए और माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।